नई दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा अपनी हिंदुत्व पहचान के लिए देशभर में छाए हुए हैं। वो हिंदूवादी संगठनों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने बिना नाम लिए मुस्लिमों पर जमकर निशाना साधा। सरमा गुजरात के धनसूरा पहुंचे थे, इस दौरान उन्होंने कहा, ”एक व्यक्ति देश में 2-3 शादी कर लेता है। आप क्यों करेंगे इतनी शादी? देश में अगर हिंदू 1 शादी करता है तो बाकि धर्म के लोगों को भी 1 ही शादी करनी पड़ेगी। इसलिए मैं आज ये बोलता हूं कि देश को समान नागरिक संहिता कानून चाहिए।”
हेमंत ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
आपको बता दें कि अपने भाषण के दैरान उन्होंने कहा, ”महिलाओं का सम्मान होना चाहिए। घर में अगर 1 बेटा और 1 बेटी है तो दोनों को एक समान अधिकार मिलना चाहिए। देश में समान नागरिक संहिता चाहिए और ये केवल भाजपा ला सकती है, कांग्रेस नहीं।’
मुख्यमंत्री की मांग ‘लव जिहाद’ के खिलाफ बने काननू
गौरतलब है कि लव जिहाद के मामले पर हेमंत कड़े कानूनों के प्रबल समर्थक रहे हैं। बता दें, इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने राष्ट्रीय राजधानी में नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार के दौरान महरौली हत्याकांड का मुद्दा उठाते हुए ‘लव जिहाद’ के खिलाफ कड़े कानून की मांग की थी । असम के मुख्यमंत्री ने पूर्वोत्तर दिल्ली के घोंडा इलाके में भाजपा के ‘विजय संकल्प’ रोड शो के दौरान कहा कि जैसा कि हम सब जानते हैं कि देश को तीन तलाक के खिलाफ कानून मिल गया है, हमें लव जिहाद के खिलाफ कानून की जरूरत है और यूनिफॉर्म सिविल कोड की भी।