
नई दिल्ली। राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा के चुनाव नतीजे आज आ रहे हैं। राज्यों के स्थानीय नेताओं के अलावा देश के दो बड़े नेताओं की पार्टियों के लिए भी विधानसभा चुनाव के ये नतीजे अहम हैं। इनमें एक पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी है। मोदी को बीजेपी ने अपना चेहरा बनाकर राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जमकर प्रचार कराया। हर जगह मोदी ने आगे रहकर वोट मांगे। ऐसे में बीजेपी अगर 4 में से 3 राज्यों यानी राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में चुनाव जीतती है, तो लोकसभा चुनाव से ठीक पहले मोदी के चेहरे समेत बीजेप को बहुत मजबूती मिलेगी। बीजेपी अगर हिंदीभाषी 3 राज्यों में सरकार बनाने में कामयाब रही, तो मोदी और बीजेपी के खिलाफ एकजुट हो रहे विपक्ष को भी इससे जोर का झटका लगना तय है।
इसी तरह जिस दूसरे बड़े राष्ट्रीय नेता और उनकी पार्टी की किस्मत इन विधानसभा चुनाव नतीजों से जुड़ी है, उनका नाम राहुल गांधी है। राहुल गांधी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को जीत नहीं दिला सके। हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव में उनकी तरफ से मुफ्त की योजनाओं व पुरानी पेंशन योजना फिर लागू करने का एलान किया गया और कांग्रेस ने दोनों राज्यों में जीत हासिल कर ली। वहीं, पंजाब में कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई। राहुल गांधी ने इस बार राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में जमकर प्रचार किया है। अडानी-अंबानी, मुफ्त बिजली, महिलाओं को पैसा, मुफ्त बसों में यात्रा और पुरानी पेंशन योजना फिर लागू करने के वादे के साथ कांग्रेस को सत्ता में लाने की अपील उन्होंने चारों राज्यों की जनता से की है।
राहुल गांधी ने 2022 में जो भारत जोड़ो यात्रा की थी, उसके तहत उन्होंने तेलंगाना, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को भी पैदल नापा था। ऐसे में इन चारों राज्यों के चुनाव नतीजे ये भी तय करेंगे कि राहुल की जिस भारत जोड़ो यात्रा को कांग्रेस के नेता गेम चेंजर बता रहे थे, उसका असर इन राज्यों की जनता पर पड़ा भी या नहीं। कुल मिलाकर एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी हैं और दूसरी तरफ राहुल गांधी। चुनाव के नतीजे भले ही विधानसभा के आ रहे हों, लेकिन इन नतीजों से मोदी और राहुल का भविष्य जुड़ा हुआ ही है। क्योंकि ये चुनाव नतीजे नहीं, लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है।