
नई दिल्ली। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने प्रयागराज स्थित प्रेस क्लब में सीएम योगी की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी बेहद ही ईमानदार और बहादुर नेता हैं और मुस्लिमों के बीच लोकप्रिय हैं। यही नहीं, अतीक की पत्नी ने बाकायदा सीएम योगी को पत्र लिखकर उनसे मिलने का समय तक मांगा है। शाइस्ता ने कहा कि सीएम योगी अच्छी तकरीर पेश करते हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री की तारीफ करने के दौरान शाइस्ता ने अपनी पति का भी हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा कि उनके पति बताते हैं कि विधानसभा में सीएम योगी अच्छा बोलते हैं और सभी के कल्याण के लिए काम करते हैं। बीते दिनों राजधानी लखनऊ स्थित कोर्ट में पेशी के दौरान अतीक अहमद ने भी सीएम योगी की तारीफ की थी। अतीक ने सीएम योगी को बेहद ही ईमानदार और बहादुर बताया था और अब अतीक पत्नी ने ृमुख्यमंत्री की जमकर तारीफ की है।
लगाई मदद की गुहार
इस बीच अतीक अहमद की पत्नी ने भी सीएम योगी की तारीफ करने के दौरान उनसे मदद की गुहार भी लगाई है। उन्होंने कहा कि मेरे विरोधी विद्वेषता से भरकर मेरे 18 और 20 साल के बेटे को फंसाकर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जबकि मेरा बेटा अली तो अभी 12वीं पास करके लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने जा रहा है, लेकिन मेरे विरोधी नहीं चाहते हैं कि मेरे बच्चे अच्छी पढ़ाई करे इसलिए वे ऐसी साजिश रचकर मेरे बेटे को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं, लिहाजा मैं सीएम योगी से मदद की गुहार लगाती हूं।
शाइस्ता ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे बेटा निर्दोष है, उसे महज फंसाने की कोशिश की जा रही है। मुझे पूरा विश्वास है कि सीएम योगी मेरी इस अपील पर ध्यान देकर मेरी मदद करेंगे, लेकिन अतीक अहमद की पत्नी के बदले सुर के बाद अब सूबे के सियासी गलियारों में इस पूरे मसले को लेकर अलग ही चश्मे से देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि सीएम योगी के कार्यकाल में सभी माफियाओं की अकड़ ढिली हो चुकी है, इसलिए अब इनके रूख नरम हो चुके हैं।