newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ateeq Ahmed: नैनी जेल में घबराया अतीक अहमद, जज से लगाई ऐसी गुहार, अब साबरमती जेल ले जाया जाएगा माफिया

Ateeq Ahmed: एमपी एमएलए कोर्ट ने आज से 14 साल पुराने उमेश पाल हत्या मामले में अतीक दिनेश पासी और खान शौलत हनीफ को आजीवान करावास की सजा सुनाई है। हालांकि, अतीक ने फैसले को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है, जिस पर उमेश पक्ष के वकील ने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो हमें उच्च अदालत के चौखट पर जाएंगे।

नई दिल्ली। जब से भगवाधारी योगी बाबा ने उत्तर प्रदेश की कमान अपने हाथों में ली है, तब से सूबे के सभी माफियाओं में दहशत का आलम कुछ ऐसा है कि सब छाती पीट रहे हैं। कह रहे हैं हमको यूपी नहीं जाना है। वहां बाबा का राज है। हमें उनसे डर लगता है। कहीं हमारी गाड़ी ना पलट जाए। जरा ध्यान दीजिएगा। ये वही उत्तर प्रदेश है, जहां पहले कभी माफियाओं की तूती बोला करती थी, लेकिन आज इनके चेहरों पर दिख रहा खौफ इस बात की गवाही दे रहा है कि योगी राज में यूपी बदल रहा है। यकीन ना हो तो अतीक अहमद का चेहरे पर दिख रहे खौफ को ही देख लीजिए। अतीक के आंखों से बहती अश्कों की धारा इस बात की तस्दीक करने के लिए पर्याप्त है कि आज यूपी बदल रहा है। ये वही अतीक है, जिसका नाम सुनकर सूबे का एक-एक शख्स खौफ खाया करता था। कानून-व्यवस्था को जेब में ऱखकर चलने वाले अतीक के आगे तत्कालीन सरकारें भी घुटने टेकने में ही अपनी भलाई समझती थी। वहीं, आज जब 17 साल पुराने उमेश पाल हत्या मामले में उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई, तो सूबे के लोगों के बीच खुशी की लहर दौड़ गई।

mafia ateeq ahmad and umesh pal

आपको बता दें कि एमपी एमएल कोर्ट ने आज से 14 साल पुराने उमेश पाल हत्या मामले में अतीक, दिनेश पासी और खान शौलत हनीफ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। हालांकि, अतीक ने फैसले को चुनौती देने के लिए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने की बात कही है, जिस पर उमेश पक्ष के वकील ने कहा कि अगर ऐसा होता है, तो हम भी उच्च अदालत के चौखट पर जाएंगे। उधर, अतीक का भाई अशरफ समेत सात लोगों को दोषमुक्त कर दिया गया है, जिस पर उमेश के परिजनों ने डर जाहिर किया है। उमेश के परिजनों ने कहा कि हमें डर है, क्योंकि अदालत ने अशरफ और उसके साथियों को छोड़ दिया है।

उधर, अतीक ने कोर्ट में नैनी से साबरमती जेल जाने की मांग की है। कोर्ट ने उसकी यह मांग मान ली है। अब उसे जल्द ही साबरमती जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले जब उसे साबरमती से प्रयागराज ले जाया जा रहा था, तो उसने सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ याचिका दाखिल की थी, लेकिन उसकी याचिका खारिज कर दी गई। दरअसल, अतीक ने नैनी जेल जाने के क्रम में एनकाउंटर होने का डर सताया था। यही नहीं, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम व सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बयान जारी कर गाड़ी पलटने का जिक्र किया था। ध्यान रहे कि ऐसा कहकर उन्होंने विकास दुबे प्रकरण की ओर इशारा किया था। लेकिन जब अतीक को सही सलामत लाकर कोर्ट में पेश किया गया, तो ऐसे लोगों के मुंह बंद हो गए। बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह पूरा माजरा क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।