newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल मर्डर केस में लपेटे में आया अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा, मुखबिरी के आरोप में हो सकती है गिरफ्तारी

Umesh Pal Murder Case: अभी तक पुलिस को जो जानकारी हासिल हुई है उसके अनुसार जब 3 अप्रैल बुधवार को अतीक अहमद के बेहद करीब वकील खान सौलत हनीफ को 12 घण्टे की कस्टडी रिमांड पर धूमनगंज पुलिस सेंट्रल जेल से लेकर उनके प्रीतम नगर आवास पर गई थी तो वकील खान सौलत हनीफ की निशानदेही पर उनके बेडरूम से 3 मोबाइल फोन और 9 mm की 1 पिस्टल बरामद किया था। उस वक्त वकील विजय मिश्रा कोर्ट के आदेशानुसार 10 मीटर दूरी पर मौजूद रहे थे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित उमेश पाल हत्याकांड में उत्तर प्रदेश सरकार ने जबरदस्त सख्ती दिखाते हुए आरोपियों पर पूरी तरह शिकंजा कसा हुआ है। इस बीच कुख्यात माफिया रहे अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा को लेकर इस केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शूटरों को उमेश पाल की फ़ोटो भेजने व मुखबिरी करने मे खान सौलत के बाद विजय मिश्रा का नाम निकलकर सामने आया है। जब उमेश पाल कचहरी से निकल रहा था उस समय विजय ने अशरफ और असद को इंटरनेट कॉलिंग के जरिये इसकी जानकारी दी थी। खास बात ये है कि जब उमेश पाल के निकलने की सूचना विजय मिश्रा ने दी थी उस समय वहां सौलत खान भी मौजूद था। इस केस में गिरफ्तार खान सौलत ने पुलिस के सामने ये बयान दिया है।

आपको बता दें कि खान सौलत द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस अब विजय मिश्रा की भी जांच में जुट गई है। साक्ष्य मिलते ही पुलिस इस केस में विजय मिश्रा का नाम भी जोडकर कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी। गौर करने वाली बात ये है कि माफिया अतीक अहमद, अशरफ और उनके परिजनों की कानूनी मदद करने वाले कोर्ट में इनके मामलों की पैरवी करने वाले वकील विजय मिश्रा पर 24 फरवरी को कचहरी से उमेशपाल के निकलने की सूचना नेट काल के जरिये अशरफ और असद को देने का आरोप लगा है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह जानकारी पुलिस बयान में अतीक अहमद के बेहद करीबी वकील खान सौलत हनीफ ने प्रदान की है।

Umesh Pal

अभी तक पुलिस को जो जानकारी हासिल हुई है उसके अनुसार जब 3 अप्रैल बुधवार को अतीक अहमद के बेहद करीब वकील खान सौलत हनीफ को 12 घण्टे की कस्टडी रिमांड पर धूमनगंज पुलिस सेंट्रल जेल से लेकर उनके प्रीतम नगर आवास पर गई थी तो वकील खान सौलत हनीफ की निशानदेही पर उनके बेडरूम से 3 मोबाइल फोन और 9 mm की 1 पिस्टल बरामद किया था। उस वक्त वकील विजय मिश्रा कोर्ट के आदेशानुसार 10 मीटर दूरी पर मौजूद रहे थे। अभियुक्त खान सौलत हनीफ ने उमेश पाल के हत्या के संबंध में पूछताछ के दौरान बताया कि उमेश पाल हत्या से संबंधित अभियुक्त असद पुत्र अतीक अहमद द्वारा मुझे एक अदद एप्पल कंपनी का आईफोन व अदद 9 एमएम की पिस्टल व कारतूस दिए गए थे। इस समय ही विजय मिश्रा ने उमेश पाल के निकलने की सूचना वीडियो कॉल पर अशरफ अहमद और असद अहमद को दी थी। लेकिन इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अतीक अहमद को बताया जाता है।