प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन का अब तक कुछ अता-पता नहीं चला है। वो काफी अर्से से फरार है। शाइस्ता पर पुलिस ने 50000 का इनाम घोषित किया था। उसे माफिया भी घोषित किया जा चुका है। अब खबर है कि शाइस्ता परवीन पर इनाम की राशि बढ़ाकर 1 लाख रुपए की जाएगी। इस बारे में प्रयागराज पुलिस यूपी सरकार को सिफारिश करने वाली है। शाइस्ता परवीन के अलावा उमेश पाल हत्याकांड में भूमिका निभाने वाले शूटर साबिर और बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम की भी यूपी पुलिस को तलाश है। इन दोनों पर ही 5-5 लाख का इनाम है।
शाइस्ता परवीन के अलावा उसके देवर अशरफ की बीवी जैनब फातिमा और ननद नूरी भी फरार हैं। नूरी और जैनब ने कोर्ट में अर्जी दे रखी है, लेकिन वहां से अब तक दोनों को राहत नहीं मिली है। पुलिस और एसटीएफ की टीमें शाइस्ता परवीन, जैनब और नूरी की भी तेजी से तलाश कर रही हैं। उमेश पाल हत्याकांड के बाद शाइस्ता, जैनब और नूरी मीडिया के सामने कई बार आईं। उन्होंने खुद और परिवार को इस मामले में निर्दोष बताया, लेकिन फिर जब पुलिस ने सबूत सामने ला दिए, तो रातों रात फरार हो गईं। तभी से इनकी तलाश हो रही है।
शाइस्ता परवीन के बारे में पुलिस को उम्मीद थी कि अपने शूटर बेटे असद, पति अतीक अहमद और अशरफ के जनाजे में वो जरूर आएगी, लेकिन शाइस्ता नहीं आई। पता ये चला था कि अतीक के एक गुर्गे के घर पर शाइस्ता और साबिर आए थे। वे छिपकर जनाजे में पहुंचने वाले थे, लेकिन पुलिस का कड़ा बंदोबस्त देखकर शाइस्ता ने बेटे, पति और देवर के जनाजे में हिस्सा न लेने का फैसला किया और फिर साबिर के साथ भाग गई। वहीं, बमबाज गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन ओडिशा में मिली थी। उसे भी एसटीएफ तलाश रही है।