newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Guddu Muslim: उमेश पाल की हत्या के लिए बमबाज गुड्डू मुस्लिम ने मंगाए थे 10 हथियार!, बिल्डर से भी की थी बात, सूत्रों का दावा

गुड्डू मुस्लिम के बारे में यूपीएसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने मीडिया को बताया था कि वो बहुत खतरनाक है। वो बाइक पर बैठे-बैठे ही 5 मिनट में बम बना लेता है। गुड्डू मुस्लिम अपने साथ एक छोटा बैग रखता है। इसी बैग में बम बनाने का बारूद और अन्य सामान रखता है। ऐसे ही बैग से बम निकालकर वो फेंकता दिखा था।

उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाजी करने वाला गुड्डू मुस्लिम।

प्रयागराज। प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। उमेश पाल की हत्या इस साल 24 फरवरी को की गई थी। इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगे यूपी पुलिस के दो सिपाही भी शहीद हुए थे। उमेश पाल की हत्या के आरोपी अतीक के बेटे असद और 2 अन्य को पुलिस ने मार गिराया है। अब तलाश साबिर नाम के शूटर और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की हो रही है। बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में ही प्रयागराज पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है। पुलिस सूत्रों के अनुसार उमेश पाल की हत्या के लिए हथियार गुड्डू मुस्लिम ने ही मंगाए थे।

guddu muslim

पुलिस सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम के मोबाइल कॉल के रिकॉर्ड से ये जानकारी मिली है। गुड्डू मुस्लिम ने तस्करों के जरिए 10 हथियार जुटाए थे। इन हथियारों से ही उमेश पाल की हत्या की गई थी। बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में पुलिस को ये भी पता चला है कि उमेश पाल की हत्या से पहले वो लखनऊ के एक बिल्डर के संपर्क में था। इस बिल्डर से भी पुलिस अब पूछताछ करेगी। गुड्डू मुस्लिम को उमेश पाल की हत्या के दौरान बमबाजी करते हुए देखा गया था। बमों को फूल की तरह फेंकता हुआ गुड्डू मुस्लिम सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था।

umesh pal murder case
उमेश पाल पर गोलियां बरसाते अतीक के बेटे असद का सीसीटीवी फुटेज।

गुड्डू मुस्लिम के बारे में यूपीएसटीएफ के चीफ अमिताभ यश ने मीडिया को बताया था कि वो बहुत खतरनाक है। वो बाइक पर बैठे-बैठे ही 5 मिनट में बम बना लेता है। गुड्डू मुस्लिम अपने साथ एक छोटा बैग रखता है। इसी बैग में बम बनाने का बारूद और अन्य सामान रखता है। उमेश पाल की हत्या के बाद गुड्डू मुस्लिम मेरठ गया था। वहां वो अतीक के बहनोई डॉक्टर अखलाक से मिला था। जहां से वो फरार हुआ और उसकी आखिरी लोकेशन ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मिली थी। गुड्डू मुस्लिम कई और राज्यों में भी फरारी के दौरान गया था।