नई दिल्ली। उमेश पाल हत्याकांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे-वैसे इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे है। वहीं उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के कुनबे पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। अब माफिया के चौथे बेटे पर अब इस मामले में शिकंजा कसा जाएगा। अतीक के चौथे नाबालिग बेटे से भी उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े मामले में पूछताछ की जाएगी। अतीक अहमद के वकील खान सौलत हनीफ ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। हनीफ ने पूछताछ में चौथे नाबालिग बेटे का नाम लिया है।
अतीक के चौथे बेटे पर आरोप है कि उमेश पाल हत्या की साजिश थी उसमें बहुत बड़ी भूमिका निभाई थी। अतीक अहमद, अशरफ, शाइस्ता परवीन समेत बाकि शूटरों से बात करने के लिए आईफोन पर फेस टाइम एप पर आईडी बनाई थी। इतना ही नहीं उसमें उमेश पाल के लिए गब्बर वॉर्ड इस्तेमाल किया गया था। इसके अलावा अतीक के चौथे बेटे ने अपना सबका कोडनेम ठाकुर रखा था। इसकी जानकारी भी सामने निकलकर आई है। बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के बेटे असद को पुलिस ने झांसी में मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके अलावा माफिया अतीक के नाबालिग बेटे एजम और अबान राजरूपपुर के बाल सुधार गृह में बंद हैं।
#BreakingNow: माफिया अतीक के चौथे बेटे पर कसेगा शिकंजा, पुलिस करेगी पूछताछ..फेस टाइम एप पर सभी की बनाई थी आईडी
विस्तृत जानकारी दे रहे हैं संवाददाता @vinod9live @AnchorAnurag #AtiqueAhmed #UmeshPalMuderCase #Asad pic.twitter.com/FFeJyT0qJF
— Times Now Navbharat (@TNNavbharat) May 10, 2023
गौरतलब है कि राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को दिनदहाड़े अतीक के गुर्गों ने गोली मार दी थी। इसके अलावा उनके 2 गनरों की भी मौत हो गई थी। वहीं उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक और अशरफ की तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रयाराज के कॉल्विन अस्पताल में मेडिकल जांच के दौरान शूटरों ने माफिया ब्रदर्स को गोली मार दी थी।