newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhirendra Krishna Shastri: पटना में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार पर माहौल गरमाया, तेजप्रताप ने भरी हुंकार, सवर्ण सेना का पलटवार

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अब पटना में दिव्य दरबार लगने वाला है। ये दिव्य दरबार नौबतपुर में 13 से 17 मई तक लगेगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस दिव्य दरबार के लिए 12 मई को पटना पहुंचने वाले हैं। इससे पहले आरजेडी और हिंदूवादी संगठनों के बीच कार्यक्रम को लेकर टकराव की नौबत दिख रही है।

पटना। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अब पटना में दिव्य दरबार लगने वाला है। ये दिव्य दरबार नौबतपुर में 13 से 17 मई तक लगेगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस दिव्य दरबार के लिए 12 मई को पटना पहुंचने वाले हैं। इससे पहले बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल दल आरजेडी और हिंदूवादी संगठनों के बीच धीरेंद्र कृष्ण के कार्यक्रम को लेकर टकराव की नौबत दिख रही है। आरजेडी के नेता और बिहार की नीतीश सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने साफ कह दिया है कि धीरेंद्र कृष्ण को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। तेजप्रताप ने अपने संगठन डीएसएस के लोगों को भी इस काम में उतार दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद ने भी ऐसी ही बात कही है। तेजप्रताप ने अब क्या कहा है, उसे सुन लीजिए।

एक तरफ तेजप्रताप यादव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। वहीं, उनके इस कदम के खिलाफ सवर्ण सेना भी मैदान में उतरी है। सवर्ण सेना ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने धीरेंद्र कृष्ण का विरोध किया, तो वो सलामत नहीं बचेगा। सवर्ण सेना ने आरोप लगाया है कि धर्मांतरण कराने वाले ईसाई मिशनरियों से पैसा लेने वाले चंद लोग धीरेंद्र कृष्ण के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। संगठन ने कहा है कि सवर्ण सेना के ढाई लाख लोग बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।

बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार हिंदू धर्म प्रचार का काम करते हैं। वो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी करते हैं। तेजप्रताप यादव और आरजेडी के नेताओं का कहना है कि धीरेंद्र कृष्ण को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। ये देश सभी का है। तेजप्रताप ने पहले कहा था कि अगर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सिर्फ हनुमत कथा कहने आ रहे हैं, तो उनका कोई विरोध नहीं होगा। बाकी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, तो उनको ऐसा नहीं करने दिया जाएगा।