
पटना। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अब पटना में दिव्य दरबार लगने वाला है। ये दिव्य दरबार नौबतपुर में 13 से 17 मई तक लगेगा। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस दिव्य दरबार के लिए 12 मई को पटना पहुंचने वाले हैं। इससे पहले बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में शामिल दल आरजेडी और हिंदूवादी संगठनों के बीच धीरेंद्र कृष्ण के कार्यक्रम को लेकर टकराव की नौबत दिख रही है। आरजेडी के नेता और बिहार की नीतीश सरकार में पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव ने साफ कह दिया है कि धीरेंद्र कृष्ण को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। तेजप्रताप ने अपने संगठन डीएसएस के लोगों को भी इस काम में उतार दिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद ने भी ऐसी ही बात कही है। तेजप्रताप ने अब क्या कहा है, उसे सुन लीजिए।
‘हमने RSS के लिए बनाया DSS’
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा आयोजित भोज में शामिल हुए पार्टी के विधायक और मंत्री। इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो भी सेना तैयार कर लें, ये लोग हमारी ताकत भी देख लेंगे। तेज प्रताप ने आगे कहा कि ये लोग भूल रहे हैं कि… pic.twitter.com/rLIHtaDEAs
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) May 3, 2023
एक तरफ तेजप्रताप यादव धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं। वहीं, उनके इस कदम के खिलाफ सवर्ण सेना भी मैदान में उतरी है। सवर्ण सेना ने चेतावनी दी है कि अगर किसी ने धीरेंद्र कृष्ण का विरोध किया, तो वो सलामत नहीं बचेगा। सवर्ण सेना ने आरोप लगाया है कि धर्मांतरण कराने वाले ईसाई मिशनरियों से पैसा लेने वाले चंद लोग धीरेंद्र कृष्ण के कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं। संगठन ने कहा है कि सवर्ण सेना के ढाई लाख लोग बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे।
बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन पर एक तरफ जहां सियासत तेज़ है, वहीं अब बिहार में उनके समर्थन में सवर्ण सेना उतर गई है और विरोध करने वालों चेता रही है, सुनिए क्या कह रहे हैं ये लोग।#DhirendraKrishnaShastri #BiharNews pic.twitter.com/BX0if3abBO
— Bihar Tak (@BiharTakChannel) May 3, 2023
बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार हिंदू धर्म प्रचार का काम करते हैं। वो भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात भी करते हैं। तेजप्रताप यादव और आरजेडी के नेताओं का कहना है कि धीरेंद्र कृष्ण को ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। ये देश सभी का है। तेजप्रताप ने पहले कहा था कि अगर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सिर्फ हनुमत कथा कहने आ रहे हैं, तो उनका कोई विरोध नहीं होगा। बाकी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की, तो उनको ऐसा नहीं करने दिया जाएगा।