newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Azaan Controversy: अब काशी में तकरार! इधर चल रही थी अजान तो उधर लाउडस्पीकर में बजी हनुमान चालिसा

Azaan Controversy: महाराष्ट्र से शुरू हुआ अजान विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इस विवाद का असर उत्तर प्रदेश के काशी में दिखना शुरू हो गया है। यहां कुछ लोगों ने अजान के वक्त लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र से शुरू हुआ अजान विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। अब इस विवाद का असर उत्तर प्रदेश के काशी में दिखना शुरू हो गया है। यहां कुछ लोगों ने अजान के वक्त लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा का पाठ शुरू कर दिया है। हिंदूवादी संगठनों ने अपने घर पर लाउडस्पीकर लगा दिया है और अजान के समय लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा बजाने का ऐलान किया है। बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ ज्ञानवापी मुक्ति आंदोलन की ओर से लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं।

काशी के साकेत नगर इलाके में लाउडस्पीकर लगाने की शुरुआती हुई है। श्री काशी विश्वनाथ मुक्ति आंदोलन के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने अपने घर पर हनुमान चालीसा बजाने के लिए लाउडस्पीकर लगवाए हैं। सुधीर सिंह ने कहा कि उनका मकसद हिंदू मुस्लिम सौहार्द को बिगाड़ना नहीं है। उन्होंने कहा काशी में सुबह से ही मंदिरों में वैदिक पूजा पाठ हुआ करता थे और इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया जाता था लेकिन प्रशासन के दबाव के कारण इन सब चीजों को बंद कर दिया गया।

सुधीर सिंह ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट का आदेश था कि ध्वनि प्रदूषण नहीं होना चाहिए। हमने मंदिरों से भोंपू उतार दिए, मगर मस्जिदों पर भोंपू बढ़ते गए। आज स्थिति यह है कि सुबह साढ़े 4 बजे नींद खुल जाती है, अजान की आवाज से। इसलिए हमने लाउडस्पीकर से अजान के वक्त हनुमान चालिसा बजाने का फैसला लिया है।“ सुधीर आगे कहते हैं, ”हम लोग किसी धर्म के खिलाफ नहीं है, अजान करिए, लेकिन आवाज धीरे हो। नींद खराब ना हो। उनको भी बताना जरूरी है कि आप लोग बचाते हैं तो कितनी तकलीफ होती है। जब वह लोग समझ जाएंगे और धीरे बजाएंगे तो हम लोग भी धीमे बजाएंगे।”


बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसा) के प्रमुख राज ठाकरे ने बीते दिनों आजान को लेकर हनुमान चालीसा का पाठ करने की धमकी दी थी। इसके बाद से महाराष्ट्र के कई स्थानों पर आजान के दौरान हनुमान चालीसा लाउडस्पीकर में बजाया जाता है। ऐसे में अब यह विवाद यूपी तक पहुंच गया है।