
नई दिल्ली। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां मच्छर भगाने वाली कॉइल जलाने के बाद घर में जब सभी लोग सो रहे थे तब अचानक आग लग गई और दम घुटने की वजह से एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। सुबह करीब 9:00 बजे स्थानीय पुलिस थाने इस घटना की सूचना दी गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीन घायलों को पास में ही मौजूद जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले छे लोग जिनमें 4 वयस्क पुरुष एक वयस्क महिला और एक डेढ़ साल का बच्चा शामिल है।
आपको बता दें कि इस घटना की जानकारी पुलिस को सुबह करीब 9:00 बजे लगी, जब शास्त्री पार्क थाने पीसीआर में एक कॉल आई और उसमें कहा गया कि यहां स्थित एक घर में आग लग गई है और इसमें मौजूद छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और छह शवों को बरामद किया, इसके साथ ही 3 घायलों को नजदीक में स्थित जग चंद्र प्रवेश अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में अभी भी दो घायलों का इलाज चल रहा है जबकि एक 22 साल के युवक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल की ओर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। घायलों में एक 15 वर्ष को बच्ची और एक पुरुष शामिल है।
गौरतलब है कि पुलिस की प्राथमिक जांच में जो जानकारी निकलकर सामने आई है, उसके मुताबिक यह दुर्घटना मच्छर भगाने वाली कॉइल के जलाने के कारण हुई है। दरअसल शुक्रवार देर रात जब भोजन करने के बाद घर के सभी लोग सोने गए, तो मच्छरों को भगाने के लिए एक कॉइल जला कर रख दी थी। हो सकता है कि पंखे की हवा की वजह से किसी तरह घर में कॉइल से आग लग गई और क्योंकि घर के सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे इसलिए किसी को घटना की जानकारी नहीं हुई। कमरे में धुआं भर जाने की वजह से 6 लोग दम घुटने की वजह से काल के गाल में समा गए जबकि 3 लोग बुरी तरह झुलस गए।