
नई दिल्ली। लोगों के मन बात जान लेने वाले बाबा बागेश्वर अपनी सिद्धी का इस्तेमाल करके ये नहीं बता सकते थे कि क्या ओडिशा के बालासोर में भयावह ट्रेन दुर्घटना होने जा रही है, लिहाजा सतर्कता बरत ली जाए। काश..! अगर बाबा बागेश्वर बता देते कि बालासोर में भयावह दुर्घटना होने जा रही है, तो आज कई लोगों को काल के गाल में जाने से बचाया जा सकता था, लेकिन अफसोस उन्होंने ऐसा कुछ भी बताने की जहमत नहीं उठाई। अब लोगों के जेहन में यह सवाल उठना लाजिमी है कि क्या उनके अंदर कोई सिद्धी है भी या नहीं या यूं ही तुर्रम खां बने जा रहे हैं? आपको बता दें कि बालासोर दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना को लेकर बाबा बागेश्वर को ऐसे ही सवालों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके जवाब में उन्होंने क्या कुछ कहा है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
वहीं, बाबा बागेश्वर ने कहा कि ओडिशा के बालासोर में हुई रेल दुर्घटना से मन बहुत व्यथित है। मन में बहुत ही पीड़ा है। हमारी पहली अर्जी यही होगी कि हादसे का शिकार हुए लोग जल्द से जल्द स्वस्थ्य हो जाए। इस बीच जब उनसे यह सवाल किया गया कि क्या आप सिद्धी का इस्तेमाल कर यह पता नहीं लगा सकते थे कि देश में ऐसी भयावह रेल दुर्घटना हो सकती है, तो इस सवाल पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि अक्सर लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे आरोप लगाते हैं। अगर हम ऐसा कर सकते, तो अब तक करोड़ों रुपए कमा लेते। ऐसी बातें प्रचारित करके लोग सिर्फ मेरा नाम खराब करना चाहते हैं, लेकिन मैं एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि उन्हें भी इन चीजों से कुछ हासिल नहीं होने वाला है।
वहीं, इस बीच उनसे हिंदू राष्ट्र के बारे में भी सवाल किया गया है, तो इस पर बाबा बागेश्वर ने कहा कि हिंदू राष्ट्र का मतलब ही सामाजिक समरसता है। जिसमे जातिवाद का उन्मूलन करना एकमात्र ध्येय है। किसी के भी साथ जाति के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा। इस बीच बाबा बागेश्वर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर अपनी राय साझा की। ध्यान रहे कि बाबा बागेश्वर किसी ना किसी मसले पर अपनी राय देते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने साक्षी मर्डर केस पर भी अपनी राय दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसी मामलों से अवगत होने के बाद हमारा खून खौल उठता है।
सनद रहे कि बीते शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में बाहानाग स्टेशन के पास हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन सामने से आ रही मालगाड़ी से टकरा गई। इसके बाद बेपटरी हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन यशवंतपुर सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से भी टकरा गई। जिससे बड़ा भयावह हादसा हो गया। इस हादसे की जद में आकर 250 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं 1100 से भी अधिक लोग घायल हो चुके हैं। फिलहाल, घायलों का उपचार जारी है। अब आगामी दिनों में सरकार की ओर से क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।