newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Dhirendra Krishna Shastri: ‘अब तो बाबर भी…’, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुगल बादशाह का नाम लेते हुए दिया ये बयान

Dhirendra Krishna Shastri: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले भी हिंदू राष्ट्र लाने के बारे में बयान देते रहे हैं। 5 राज्यों के विधानसभा के चुनाव हुए थे, तब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई जगह दरबार लगाए थे। इन दरबारों में ही वो बयान देते रहे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर विपक्ष के कई नेताओं ने आपत्ति भी जताई थी।

मुरादाबाद। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार हिंदू राष्ट्र के बारे में बयान देते रहते हैं। इस बार उन्होंने यूपी के मुरादाबाद में मुगल बादशाह बाबर का नाम लेते हुए बयान दिया है। चार दिन के हनुमंत कथा कार्यक्रम के लिए मुरादाबाद आए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने यहां लोगों को अपने दरबार में बुलाया और उनकी समस्या के समाधान के लिए पर्चियां खोलीं। इस दौरान बात-बात में उन्होंने बाबर का नाम लेकर बयान दिया।

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मुरादाबाद और माधव नगर को देखकर लग रहा है कि ये शहर पूरी तरह भगवामय हो गया है। लोगों को देखकर और उनके चेहरे पर मुस्कान देखकर ऐसा लग रहा है कि सनातन की क्रांति आ गई है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इसके बाद ही मुगल बादशाह बाबर का नाम लिया। उन्होंने कहा कि अब हमें लग रहा है कि बाबर भी जय श्रीराम बोलेगा। उन्होंने इसके बाद कहा कि खैर, वो अब है नहीं। ये बात अलग है। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस मामले में आगे और कुछ नहीं बोले। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयानों पर पहले भी कई बार विवाद होता रहा है। ऐसे में बाबर वाले बयान पर भी विवाद खड़ा होने के आसार बन सकते हैं।

dhirendra krishna shastri

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहले भी हिंदू राष्ट्र लाने के बारे में बयान देते रहे हैं। 5 राज्यों के विधानसभा के चुनाव हुए थे, तब धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई जगह दरबार लगाए थे। इन दरबारों में ही वो बयान देते रहे। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर विपक्ष के कई नेताओं ने आपत्ति भी जताई थी। हालांकि, विपक्षी नेताओं की तरफ से सवाल उठाए जाने के बाद भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र के पक्ष में बयान देना कभी बंद नहीं किया। अब उन्होंने मुरादाबाद में लगाए अपने दरबार में बाबर का नाम लेकर ताजा बयान दिया है।