newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bajrang Punia: पद्मश्री लौटाएंगे बजरंग पुनिया, PM मोदी को लिखा लेटर, कही ये बात

Bajrang Punia: बजरंग पूनिया ने भारत सरकार द्वारा सम्मान में प्रदान किए गए पद्मश्री पुरस्कार को लौटाने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र किया है।

नई दिल्ली। बजरंग पूनिया ने भारत सरकार द्वारा सम्मान में प्रदान किए गए पद्मश्री पुरस्कार को लौटाने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक खत भी लिखा है, जिसमें उन्होंने कई बातों का जिक्र किया है। बता दें कि पुनिया ने इस पुरस्कार को लौटाने का ऐलान ऐसे वक्त में किया है, जब हाल ही में भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव हुए हैं और संजय सिंह को इसका अध्यक्ष चुना गया है, जिस पर पहलवानों ने बीते गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर नाराजगी जाहिर की थी। इतना ही नहीं, साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का भी ऐलान कर दिया था।

वहीं, उनके इस ऐलान के बारे में जब बृजभूषण शरण सिंह से सवाल किया गया, तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। दरअसल, संजय सिंह कोई और नहीं, बल्कि बृजभूषण शरण सिंह का करीबी है। यही नहीं, दोनों के बीच पिछले तीन दशकों तक पारिवारिक रिश्ते रहे हैं। उधऱ, अब संजय सिंह को कुश्ती महासंघ की कमान सौंप दी है, जिस पर पहलवानों ने नाराजगी जाहिर की है। पहलवानों ने कहा कि हम चाहते थे कि संघ की कमान किसी महिला को सौंपी जाए, लेकिन अफसोस ऐसा हुआ नहीं। संघ की अध्यक्षता एक ऐसे व्यक्ति को दी गई है, जो कि बृजभूषण के लिए उसके बेटे से भी ज्यादा प्रिय है। बता दें कि यह सब कहते समय साक्षी मलिक बाकायदा भावुक भी हो गई थीं।

brijbhushan sharan singh

गौरतलब है कि पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना प़ड़ा था। बृजभूषण बीजेपी के सांसद भी हैं, जिसके बाद इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस भी सक्रिय हो गई थी। उधर, बृजभूषण ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को सिरे से खारिज कर इन्हें राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया था। इस बीच पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ शिकायत कराने के बाबत दिल्ली पुलिस का रुख किया था, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की, जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंचा। वहीं, कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ मामला दर्ज किया। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।