newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#BalasahebThackeray: बाला साहेब ठाकरे का 97वीं जयंती आज, पीएम मोदी संग अन्य नेताओं ने कुछ यूं किया याद

#BalasahebThackeray: इनकी पत्नी का नाम मीना ठाकरे था। इनके तीन बेटे उद्धव ठाकरे, जयदेव ठाकरे और बिंदुमाधव ठाकरे है। इन्हें महाराष्ट्र के प्रसिद्ध राजनेता माना जाता है। इन्होंने मराठी में सामना नामक पत्रकार भी निकाला है। आइए इनकी जयंती पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें

नई दिल्ली। 23 जनवरी को शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की 97वी जयंती है, इन्हें बाला साहेब ठाकरे के नाम से भी जाना जाता है। शिवसेना अपने संस्थापक के जन्मदिन के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन करती है और उन्हें अलग-अलग तरह से याद करती है। इस दिन शिव सेना अपने संस्थापक की जयंती पर कुछ विशेष करके उन्हें याद करती है। बाल ठाकरे का जन्म 23 जनवरी 1926 को पुणे में हुआ था। इनकी पत्नी का नाम मीना ठाकरे था। इनके तीन बेटे उद्धव ठाकरे, जयदेव ठाकरे और बिंदुमाधव ठाकरे है। इन्हें महाराष्ट्र के प्रसिद्ध राजनेता माना जाता है। इन्होंने मराठी में सामना नामक पत्रकार भी निकाला है। आइए इनकी जयंती पर जानते है इनसे जुड़ी कुछ खास बातें-

पीएम मोदी ने भी किया याद-

शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे की मृत्यु 17 नवंबर 2012 को मुम्बई में हुआ था। बाला साहेब ठाकरे की 97वीं जयंती पर पीएम मोदी ने भी उन्हें याद किया है और लिखा कि बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती पर उन्हें शत शत नमन। मैं उनके साथ अपनी विभिन्न बातचीत को हमेशा संजो कर रखूंगा। उन्हें समृद्ध ज्ञान और बुद्धि का आशीर्वाद प्राप्त था। उन्होंने अपना जीवन लोक कल्याण के लिए समर्पित कर दिया।

सोशल मीडिया पर बाला साहेब ठाकरे को लोगों ने किया ऐसे याद-

वहीं देवेन्द्र फडणवीस ने भी बाला साहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर याद करते हुए लिखा कि हिंदू ह्रदय सम्राट, शिव सेना प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे,”जजवल्य हिंदुत्व का संघर्ष” आदरणीय शिवसेना प्रमुख, हिंदू हृदय सम्राट। बालासाहेब ठाकरे जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि बधाई!

केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने भी बाला साहेब को उनके 97वीं जयंती पर किया याद-

धर्मेंद्र प्रधान ने भी बाला साहेब को उनकी जयंती पर किया याद-

एकनाथ शिंदे ने भी बाला साहेब ठाकरे के 97वीं जयंती पर उन्हें किया याद-

सौरभ नाम के यूजर ने बाला साहेब को उनके जयंति पर किया विश-

जिगनेश चौधरी ने भी बाला साहेब को उनकी जयंति पर किया विश-

सागर आरएसएस नाम के यूजर ने भी उन्हें उनकी जयंती पर किया याद-