newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ban On Mobile Internet & Bulk SMS In Sirsa : हरियाणा के सिरसा में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस पर कल रात 12 बजे तक लगी रोक, जानिए क्या है वजह

Ban On Mobile Internet & Bulk SMS In Sirsa : सिरसा के डेरा जगमालवाली में डेरा प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील का बीती 1 अगस्त को निधन हो गया था। डेरा प्रमुख के निधन के बाद से 2 पक्षों के बीच गद्दी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। कल डेरा प्रमुख की रस्म पगड़ी है।

नई दिल्ली। हरियाणा के सिरसा जिले में मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस सेवाओं पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 8 अगस्त रात 23:59 बजे तक इन सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा। सिरसा के डेरा जगमालवाली में डेरा प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील का बीती 1 अगस्त को निधन हो गया था। डेरा प्रमुख के निधन के बाद से 2 पक्षों के बीच गद्दी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। डेरा प्रमुख की रस्म पगड़ी कल यानी गुरुवार को है, ऐसे में विवाद के मद्देनजर एहतियात के तौर पर हरियाणा सरकार ने मोबाइल फोन के इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने पर रोक लगा दी है।

सरकारी आदेश में कहा गया है कि सिरसा जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने के उद्देश्य से गड़बड़ी किए जाने की आशंका है। मोबाइल इंटरनेट और बल्क एसएमएस के जरिए भड़काऊ सामग्री और झूठी अफवाहों का प्रसार बहुत तेजी से होता है इसलिए कल रात 12 बजे तक इन सेवाओं पर रोक लगा दी गई है। डेरा प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील के निधन के बाद डेरे के मुख्य सेवक और सूफी गायक महात्मा बीरेंद्र सिंह ने वसीयत के आधार पर खुद को डेरा जगमालवाली का नया प्रमुख घोषित किया है।

डेरा प्रमुख महाराज बहादुर चंद वकील (फाइल फोटो)

जबकि डेरामुखी के भतीजे अमर सिंह वसीयत और डेरा प्रमुख की मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। इसी बात को लेकर महात्मा बीरेंद्र सिंह और अमर सिंह आमने-सामने हैं। अमर सिंह ने दावा किया है कि डेरा प्रमुख की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में 11 दिन पहले 21 जुलाई को ही हो गई थी। जबकि बीरेंद्र सिंह और उनके साथियों ने गद्दी हथियाने के चक्कर में उनकी मौत की बात को छुपाए रखा। अमर सिंह ने कहा कि मेरे पास सबूत हैं और हम इस मामले में हाईकोर्ट में अपील करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने डेरा प्रमुख की मौत की सीबीआई जांच की भी मांग उठाई है।