newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India Bluntly Tells Bangladesh : बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की निभाए जिम्मेदारी, हिंदुओं के साथ हिंसा मामले में भारत की दो टूक

India Bluntly Tells Bangladesh : विदेश मंत्रालय की ओर से प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस मामले पर हमारी स्थिति स्पष्ट है। इन घटनाओं को केवल मीडिया अतिशयोक्ति के रूप में खारिज नहीं किया जा सकता है। हम चरमपंथी बयानबाजी, अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और उकसावे की घटनाओं से चिंतित हैं।

नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तथा मौजूदा हालात पर भारत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विरोध जताया है। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस मामले पर हमारी स्थिति स्पष्ट है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इन घटनाओं को केवल मीडिया अतिशयोक्ति के रूप में खारिज नहीं किया जा सकता है। भारत ने लगातार दृढ़ता के साथ बांग्लादेश सरकार के सामने हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों और हिंसा के मुद्दे को उठाया है। हम चरमपंथी बयानबाजी, अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और उकसावे की घटनाओं से चिंतित हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने कहा कि हम एक बार फिर बांग्लादेश से अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करते हैं। वहीं इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर जायसवाल ने कहा, हम इस्कॉन को सामाजिक सेवा के मजबूत रिकॉर्ड के साथ विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित संगठन के रूप में देखते हैं। जहां तक ​​चिन्मय दास की गिरफ्तारी का सवाल है, हमने देखा है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इन प्रक्रियाओं को निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से निपटाया जाएगा ताकि सभी लोगों के लिए पूर्ण सम्मान सुनिश्चित किया जा सके।

आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में चिन्मय कृष्ण दास प्रभु ने विरोध जताया था जिसके बाद उनको बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ राजद्रोह की कार्रवाई की जा रही है। भारत से बांग्लादेश को वस्तुओं की आपूर्ति पर विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत से बांग्लादेश को वस्तुओं की आपूर्ति जारी है और इसी तरह, बांग्लादेश और भारत के बीच दोनों दिशाओं में व्यापार भी सुचारु रूप से चल रहा है।