नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तथा मौजूदा हालात पर भारत ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विरोध जताया है। भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस मामले पर हमारी स्थिति स्पष्ट है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। इन घटनाओं को केवल मीडिया अतिशयोक्ति के रूप में खारिज नहीं किया जा सकता है। भारत ने लगातार दृढ़ता के साथ बांग्लादेश सरकार के सामने हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हमलों और हिंसा के मुद्दे को उठाया है। हम चरमपंथी बयानबाजी, अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ती हिंसा और उकसावे की घटनाओं से चिंतित हैं।
Watch: On the situation in Bangladesh, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “India has consistently and strongly raised with the Bangladesh government the threats and targeted attacks on Hindus and other minorities. Our position on this matter is clear. The interim government… pic.twitter.com/DBnPlRnCn8
— IANS (@ians_india) November 29, 2024
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जायसवाल ने कहा कि हम एक बार फिर बांग्लादेश से अपने अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने का आग्रह करते हैं। वहीं इस्कॉन के पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर जायसवाल ने कहा, हम इस्कॉन को सामाजिक सेवा के मजबूत रिकॉर्ड के साथ विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित संगठन के रूप में देखते हैं। जहां तक चिन्मय दास की गिरफ्तारी का सवाल है, हमने देखा है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रियाएं चल रही हैं और हम उम्मीद करते हैं कि इन प्रक्रियाओं को निष्पक्ष, न्यायसंगत और पारदर्शी तरीके से निपटाया जाएगा ताकि सभी लोगों के लिए पूर्ण सम्मान सुनिश्चित किया जा सके।
#WATCH | Delhi: On the arrest and imprisonment of Chinmoy Krishna Das in Bangladesh, MEA Spokesperson Randhir Jaiswal says, “We see ISKCON as a globally well-regarded organisation with a strong record of social service. As far as the arrest of Chinmoy Das is concerned, we have… pic.twitter.com/gJHKEN3RW3
— ANI (@ANI) November 29, 2024
आपको बता दें कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के विरोध में चिन्मय कृष्ण दास प्रभु ने विरोध जताया था जिसके बाद उनको बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ राजद्रोह की कार्रवाई की जा रही है। भारत से बांग्लादेश को वस्तुओं की आपूर्ति पर विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत से बांग्लादेश को वस्तुओं की आपूर्ति जारी है और इसी तरह, बांग्लादेश और भारत के बीच दोनों दिशाओं में व्यापार भी सुचारु रूप से चल रहा है।