newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

G-20 Summit: जी-20 के लिए दिल्ली पहुंचे कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो , देखिए कौन-कौन से मेहमान अबतक पहुंचे

G-20 Summit Live: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंच चुकी है बड़ी जोशीले तरीके से उनका स्वागत किया गया है.

नई दिल्ली। नई दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाला बहुप्रतीक्षित जी-20 शिखर सम्मेलन शुरू होने के लिए पूरी तरह तैयार है। धीरे-धीरे विभिन्न देशों के प्रतिनिधि राजधानी दिल्ली में आ रहे हैं। कुछ मेहमान गुरुवार को पहुंचे, जबकि अन्य के शुक्रवार को आने की उम्मीद है। इस शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के साथ-साथ 19 देशों की भागीदारी होगी। इसके अतिरिक्त, 9 अन्य देशों को शिखर सम्मेलन में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। हम आपको प्रत्येक अतिथि के आगमन के बारे में हर जानकारी देते रहेंगे।

मॉरीशस के PM प्रवीण जुगनौथ के साथ पीएम मोदी ने बाइलेटरल मीटिंग की है..

रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, G-20 समिट में शामिल होने के लिए नई दिल्ली पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन किसी कारण जी20 में शामिल नहीं हो सके हैं उनकी जगह विदेश मंत्री दिल्ली आए हैं।

जापान के प्रधानमंत्री पहुंचे नई दिल्ली, गर्म जोशी के साथ हुआ स्वागत

ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक पहुंचे दिल्ली

शेख हसीना पहुंची दिल्ली

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना दिल्ली एयरपोर्ट तक पहुंच चुकी है बड़ी जोशीले तरीके से उनका स्वागत किया गया है।

अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंचे

जी-20 शिखर सम्मेलन के प्रमुख शख्सियतों में से एक, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज दिल्ली पहुंच गए हैं। इस्पात एवं ग्रामीण विकास मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।

इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए पहुंची

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी भी दिल्ली पहुंचे हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शोभा करंदलाजे ने उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया।