हो जाएं सावधान, TIK TOK चैलेंज की वजह से पूरी दुनिया में जा रही है लोगों की जान!

दुनिया भर में टिक टॉक के आने के बाद से इसके दिवानों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। पूरी दुनिया की बड़ी आबादी इस एप्प का इस्तेमाल करती है।

Avatar Written by: February 14, 2020 5:24 pm
Skull Breaker Challenge

नई दिल्ली। दुनिया भर में टिक टॉक के आने के बाद से इसके दिवानों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। पूरी दुनिया की बड़ी आबादी इस एप्प का इस्तेमाल करती है। वहीं भारत में आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक आज कल टिक टॉक पर अपनी वीडियो शेयर करते नजर आते हैं।Skull Breaker Challengeलेकिन अब धीरे-धीरे इस एप्प की वजह से लोगों की जिंदगियां भी खतरे में नजर आने लगी है। कई ऐसी घटनाएं हाल के दिनों में हुई है जिसने पूरी दुनिया में एक डर का माहौल बना दिया है। टिकटॉक एप्प के जरिए कई तरह के चैलेंज लोग एक दूसरे को देते नजर आ रहे हैं। ये चैलेंज कुछ इस तरह के होते हैं कि वह लोगों की जान खतरे में डाल देती है।


इसी को लेकर एक खबर आ रही है जिसमें टिक टॉक के खिलाफ एक परिवार ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘स्कल ब्रेकर चैलेंज’ को तुरंत प्रभाव से रोक देना चाहिए। हुआ ये है कि इसी टिक टॉक चैलेंज की वजह से कई लोगों की जान खतरे में पड़ गई है तो वहीं कई जानें इस चैलेंज की भेंट भी चढ़ चुकी है। आपको बता दें कि इस ‘स्कल ब्रेकर चैलेंज’ से घबराकर कई माता-पिता अपने बच्चों से यह गुहार लगा रहे हैं कि वह इस चैलेंज का हिस्सा नहीं बने नहीं तो उनकी जान को खतरा हो सकता है।Skull Breaker Challenge

इस टिक टॉक चैलेंज की वजह से कई बच्चों को खतरनाक चोटें आई हैं। ऐसे में अब माता-पिता खतरनाक और संभावित घातक प्रवृत्ति वाले ‘स्कल ब्रेकर चैलेंज’ के बारे में एक-दूसरे को और स्कूल बोर्डों को चेतावनी दे रहे हैं।tiktok

इस चैलेंज को “जंप ट्रिप प्रैंक” के रूप में भी जाना जाता है। इस डरावनी चुनौती में किसी को वीडियो के लिए हवा में कूदने के लिए कहा जाता है और इसके बाद अगल-बगल में खड़े लोग उसे हवा से जमीन पर आने के दौरान पैर लगा देते हैं जिसके बाद चुनौती स्वीकार करनेवाला लड़खड़ाकर गिर पड़ता है जिसमें उसके किसी भी अंग पर जबर्दस्त और गहरी चोट आने की संभावना बढ़ जाती है। इसीलिए अब पैरेंट्स इसको लेकर फिक्रमंद हो गए हैं और लगातार इसका विरोध कर रहे हैं।Skull Breaker Challenge

अब माता-पिता इसको लेकर कह रहे हैं कि ‘स्कल ब्रेकर चैलेंज’ को रोका जाना चाहिए। अधिकारियों को तेजी से आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि यह घातक कार्य है इसे रोकना बेहद जरूरी है।

इससे अलग टिक टॉक की वजह से पूरी दुनिया में कई और चैलेंज की वजह से कई लोगों को या तो गहरी चोटें आई या उन्हें जान तक गंवानी पड़ी है। ऐसे में अब सभी को इस विषय में बेहतरी से सोचने की जरूरत है लोगों को जागरूक होने की जरूरत है और ऐसे चैलेंज में शामिल होने से अपने बच्चे को रोकने की जरूरत है।