newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ranya Rao Made Allegations Against DRI Officials : पीटा गया, भूखा रखा, खाली पेपर्स पर साइन कराए, सोना तस्करी में गिरफ्तार अभिनेत्री रान्या राव ने लगाए आरोप

Vanya Rao Made Allegations Against DRI Officials : रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अतिरिक्त महानिदेशक को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपने साथ दुर्व्यवहार का जिक्र किया है। रान्या ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसे इस केस में फंसाया जा रहा है।

नई दिल्ली। सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव ने आरोप लगाया है कि उन्हें हिरासत में राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों द्वारा पीटा गया, भूखा रखा गया यहां तक सोने भी नहीं दिया गया। रान्या राव ने राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अतिरिक्त महानिदेशक को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपने साथ दुर्व्यवहार का जिक्र किया है। रान्या ने खुद को बेकसूर बताते हुए कहा कि उसे इस केस में फंसाया जा रहा है। इतना ही नहीं रान्या ने कहा कि डीआरआई अधिकारियों ने 40 से ज्यादा टाइप किए हुए पन्नों और कुछ खाली पन्नों पर जबरन साइन भी लिए हैं।

रान्या ने कहा कि मुझे धमकाया गया कि अगर मैंने साइन नहीं किया तो इस मामले में मेरे पिता के. रामचंद्र राव को भी फंसा दिया जाएगा। आपको बता दें कि रामचंद्र राव डीजीपी रैंक के अधिकारी हैं। रान्या की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने उससे किनारा कर लिया है। रान्या ने कहा कि जिस फ्लाइट में मैं यात्रा कर रही थी उसी में सवार किसी पैसेंजर को बचाने के लिए दिल्ली से आए एक अधिकारी ने मुझे फंसा दिया। रान्या राव को तीन मार्च को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 12.56 करोड़ रुपये की कीमत के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया था।

परप्पना अग्रहारा जेल के मुख्य अधीक्षक के जरिए डीआरआई के एडीजी को भेजी गई चिट्ठी में रान्या ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद से लेकर अगले दिन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी तक डीआरआई अधिकारियों ने मुझे झपकी तक नहीं लेने दी। मुझे 10-15 थप्पड़ मारे। रान्या ने यह भी दावा किया कि उन्हें फ्लाइट के अंदर ही हिरासत में ले लिया गया था और उनके पास कोई भी सोना बरामद नहीं हुआ था। रान्या राव फिलहाल 15 दिनों की न्यायिक हिरासत में हैं। बेंगलुरु की अदालत ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।