newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Mann Ki Baat: दिवाली से पहले PM मोदी ने की ‘मेक इन इंडिया’ चुनने की अपील, जानिए ‘मन की बात’ की अहम बातें

PM Modi Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ में बताया कि, देश में 10 पहले जहां खादी प्रोडक्ट की बिक्री बड़ी मुश्किल से 30 हजार करोड़ रुपये से भी कम थी। अब ये बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है। खादी बिक्री का बढ़ने का मतलब है इसका फायदा शहर से लेकर गांव के अलग-अलग वर्गों तक पहुंचता है। इसी बिक्री का लाभ हमारे बुनकर, हस्तशिल्प कारीगर, किसान, कुटीर उद्योग सबको लाभ मिल रहा है।

नई दिल्ली। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक बार फिर देशवासियों से अपने ‘मन की बात’ की है। पीएम मोदी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम के जरिए लोगों के साथ जुड़े। बता दें कि उनके कार्यक्रम का ये 106वां एपिसोड है। कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने देशवासियों को आने वाले त्योहारों की बधाई दी। इसके साथ ही दिवाली से पहले उन्होंने लोगों से ‘वोकल फॉर लोकल’ अपने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा लोकर प्रोडक्ट को खरीदें और मेक इन इंडिया को चुने। उन्होंने कहा, त्योहारों के इस उमंग के बीच दिल्ली की एक खबर के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करना चाहूंगा। इस महीने की शुरुआत में गांधी जयंती के अवसर पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। यहां कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में एक ही दिन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए है।

मन की बात के 106वें एपिसोड के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि, देश में 10 पहले जहां खादी प्रोडक्ट की बिक्री बड़ी मुश्किल से 30 हजार करोड़ रुपये से भी कम थी। अब ये बढ़कर 1.25 लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच गई है। खादी बिक्री का बढ़ने का मतलब है इसका फायदा शहर से लेकर गांव के अलग-अलग वर्गों तक पहुंचता है। इसी बिक्री का लाभ हमारे बुनकर, हस्तशिल्प कारीगर, किसान, कुटीर उद्योग सबको लाभ मिल रहा है। यहीं ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान की ताकत है। धीरे-धीरे पूरे देशवासियों का समर्थन भी बढ़ता जा रहा है।

आगे उन्होंने कहा, इस बार भी त्योहारों में हमारी प्राथमिकता ‘वोकल फॉर लोकल’ पर हो। हम मिलकर उस सपने को पूरा करें, हमारा सपना है आत्मनिर्भर भारत। इस बार ऐसे प्रोडक्ट से घर को रोशन करे। जिसमें देशवासियों के पसीने की महक हो, युवा का टैलेंट हो, उसके बनने से देशवासियों को रोजगार मिला हो। रोजमर्रा की कोई भी आवश्यकता हो। हम लोकल ही लेंगे।



पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले एथलीट्स को पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने कहा, एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। इन खेलों में भारत ने 111 मेडल जीतकर एक इतिहास रच दिया है। पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाले सभी एथलीट को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

15 नवंबर को मनाया जाएगा जन जातीय गौरव दिवस

पीएम मोदी ने कहा, 15 नवंबर को पूरा देश जन जातीय गौरव दिवस मनाएगा। ये विशेष दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती से जुड़ा है। भगवान बिरसा मुंडा हम सबके हृदय में बसे हुए है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने रायपुर में कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ को सुना

उत्तराखंड: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी के मन की बात प्रोग्राम को सुना