newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Police: न्यू ईयर से पहले दिल्ली पुलिस का पोस्ट हो रहा वायरल, फिल्म स्टाइल में हुड़दंग मचाने वालों दी चेतावनी

Delhi Police Message on New Year in Hindi: खास बात ये है कि पुलिस ने शोर-शराबा करने वालों को फिल्म स्टाइल में चेतावनी दी है। साथ ही अपने पोस्ट में  बॉलीवुड की कुछ सुपरहिट फिल्म का सहारा भी लिया है। जिसमें सैम बहादुर, एनिमल, जरा हटके जरा बचके, बवाल की मदद ली है।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिल्ली पुलिस का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसको लेकर  चर्चा हो रही है। दरअसल आज साल 2023 का अंतिम दिन है जिसके लिए अब कुछ ही घंटे शेष रह गए है। कल 2024 में एंट्री कर लेंगे। न्यू ईयर को लेकर देश के हर कोने में लोगों के बीच खासा उत्साह हैं। नए साल का जश्न मनाने के लिए लोगों ने खास तैयारियां भी की है। हालांकि कुछ लोग नए साल के जश्न में भंग डालने का काम भी करते है। शराब पीकर सड़कों पर हुड़दंग मचाते है ऐसे में न्यू ईयर के जश्न में किसी तरह की अव्यवस्था ना हो। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने खास तैयारी की है। इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने खास तरीके से लोगों को जागरुक करने के लिए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है।

खास बात ये है कि पुलिस ने शोर-शराबा करने वालों को फिल्म स्टाइल में चेतावनी दी है। साथ ही अपने पोस्ट में  बॉलीवुड की कुछ सुपरहिट फिल्म का सहारा भी लिया है। जिसमें सैम बहादुर, एनिमल, जरा हटके जरा बचके, बवाल की मदद ली है। दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, सैम बहादुर इसी में है कि सेफ्टी को भगवान भरोसे मत रखो..आख़िरकार आप भी किसी के भाई, किसी के जान हो। #NewYear #NewYearEve #NewYear2024”

delhi police

दिल्ली पुलिस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस पोस्ट पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने पोस्टर में लिखा, न्यू ईयर ईव पर मस्ती में रहने का लेकिन जरा हटके जरा बचके अगर एनिमल बनकर बवाल या नॉन स्टाप धमाल मचाया तो कही ऐसा ना हो 2024 का पहला दिन ही आप द ग्रेट इंडियन फैमिली के बजाए इंडियन पुलिस फोर्स के साथ मनाना पड़े।