नई दिल्ली। फिल्म स्टार्स और खिलाड़ियों के फैंस के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे जो अपने पसंदीदा एक्टर या प्लेयर के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं। मगर आज हम आपको पीएम नरेंद्र मोदी के एक ऐसे जबर्दस्त प्रशंसक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कुछ ऐसा काम किया कि हर कोई उनकी प्रशंसा कर रहा है। दरअसल पीएम मोदी के 17 सितम्बर को जन्मदिन से एक दिन पहले वाराणसी के उनके जबरा फैन डॉ. अरविंद सिंह ने आज काशी के संकट मोचन मंदिर में स्थित श्री राम दरबार में सोने के तीन मुकुट चढ़ाए हैं। इन मुकुट की कीमत 41 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है और इनको बनाने में तीन महीने का समय लगा है।
वाराणसी, उत्तर प्रदेश: 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले डॉ. अरविंद सिंह ने काशी के श्री राम दरबार मंदिर में सोने का मुकुट चढ़ाया। इससे पहले 2019 में भी उन्होंने यही वादा किया था। मुकुट की कीमत 41 लाख से ज़्यादा है और इसे बनाने में 90 दिन लगे हैं।
डॉ. अरविंद… pic.twitter.com/cltnejEHmn
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 16, 2024
वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मोदी के फैन डॉ. अरविंद सिंह ने भगवान के समक्ष सोने का मुकुट चढ़ाया हो इससे पहले भी वो ये काम कर चुके हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में अरविंद सिंह ने ये संकल्प लिया था कि अगर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनी तो बनारस के संकट मोचन हनुमान मंदिर में भगवान बजरंग बली को सवा किलो सोने का मुकुट चढ़ाया जाएगा। जब चुनाव का रिजल्ट आया और मोदी प्रधानमंत्री बने तब डा. अरविंद सिंह ने अपनी मन्नत पूरी होने की खुशी में हनुमान जी को सवा किलो सोने का मुकुट चढ़ाया था।
इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव में डा. अरविंद सिंह ने एक बार फिर प्रतिज्ञा ली कि अगर काशी से हमारे सांसद नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो संकट मोचन मंदिर में स्थित श्री राम दरबार में तीन सोने के मुकुट चढ़ाएंगे। डा. सिंह ने कहा कि प्रभु के आशीर्वाद से काशीवासियों का संकल्प पूरा हो रहा है और आज पीएम मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर हम भगवान श्री राम, लक्ष्मण और माता जानकी को सोने के मुकुट चढ़ा रहे हैं। आपको बता दें कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैंस पूरी दुनिया में मौजूद हैं। दुनिया भर में मोदी से ज्यादा किसी भी राजनीतिक व्यक्ति की फैन फॉलोइंग नहीं है। मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से उनके समर्थकों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।