नई दिल्ली। आगामी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी गणमान्यों को न्योता भेजा जा चुका है। जिसमें राजनीति, खेल और सिनेमा जगत की दिग्गज हस्तियां शामिल हैं। अब कार्यक्रम में बहुत कम वक्त शेष रह गया है। सभी तैयारियां हो चुकी हैं। वहीं, इस खास मौके पर अयोध्या को अभेद्द किले में तब्दील कर दिया गया। जगह-जगह पुलिसबलों को तैनात कर दिया गया है। हर गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से पहले देशभर के विभिन्न मंदिरों का दौरा कर रहे हैं।
उधऱ, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से पहले प्रधानमंत्री विधि विधान के अनरूप 15 दिनों के अनुष्ठान पर हैं, जिसके अंतर्गत वो कुछ विशेष आहारों का ही सेवन कर रहे हैं। इस बीच पीएम मोदी तमिलनाड़ु के रंगनाथस्वामी मंदिर में पहुंचे। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। रंगनाथस्वामी मंदिर को लेकर मान्यता है कि लंका विजयी के बाद भगवान राम यहीं पधारे थे और भगवान विष्णु का रूप धारण कर यहीं अवतरित हो गए। हालांकि, इससे पहले भगवान राम ने यह मंदिर विभीषण को सौंप दिया था। वहीं, विष्णु का रूप धारण करने से पहले भगवान राम ने कुछ वक्त यहां बिताया भी था। इस मंदिर में भगवान विष्णु के अलावा मां लक्ष्मी का भी निवास बताया जाता है।
इस मंदिर को लेकर श्रद्धालुओं के बीच मान्यता है कि यहां आने से उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। उधर, आज प्रधानमंत्री यहां पहुंचे और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और उनके अपने साथ अनुभव भी साझा भी किए। इस दौरान पीएम मोदी दक्षिण भारतीय परिधान में नजर आए, जिसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी आगामी लोकसभा चुनाव से पहले दक्षिण राज्यों को अपने पाले में करने की तैयारी में जुट चुकी है।
PM Modi visits historic temples in Tamil Nadu, greets elderly woman with folded hands during roadshow
Read @ANI Story | https://t.co/IROUsq6lte#PMModi #TamilNadu #Roadshow #Rameswaram pic.twitter.com/OBc2QkQYBM
— ANI Digital (@ani_digital) January 20, 2024
वहीं, इस बीच रंगानाथस्वामी मंदिर के दर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर खासा सुर्खियों में है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला उन्हें हाथ हिलाकर अभिवादन करती हुईं नजर आ रही हैं। उधर, प्रधानमंत्री इस अभिवादन को स्वीकार करते हुए दिख रहे हैं। बता दें कि यह तस्वीर अभी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है, जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
Glimpses of their beloved Prime Minister left the people overwhelmed!
Enthralling visuals of PM Modi’s roadshow in Tiruchirappalli, Tamil Nadu. pic.twitter.com/floMibH5Jw
— BJP (@BJP4India) January 20, 2024
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री महाराष्ट्र के नासिक के कालाराम मंदिर में गए थे, जहां से उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने से पूर्व 15 दिनों के अनुष्ठान की तैयारियों का सिलसिला शुरू किया था। बहरहाल, अब सभी राम भक्तों को उस पल का इंतजार है, जब अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी हो चुकी है। केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने सभी सरकारी दफ्तरों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है, ताकि सभी लोग इस अवसर को अपनी आंखों से देख सकें।
PM Modi’s blissful moments at Sri Ranganathaswamy Temple in Rameshwaram. pic.twitter.com/nruKmTlAhk
— BJP (@BJP4India) January 20, 2024