नई दिल्ली। जल्द ही लोकसभा का चुनाव होने वाला है। लेकिन लोकसभा 2024 का चुनावी बिगुल बजने से पहले उत्तरप्रदेश मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। जी हां, मुख्यमंत्री योगी की सरकार इलेक्शन से ठीक पहले अपने मंत्रिमंडल में विस्तार करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंत्रिमंडल का ये विस्तार एक हफ्ते के अंदर ही किया जाएगा। सूत्रों ने दावा किया है कि इस विस्तार की लिस्ट में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर, बीजेपी के नेता और MLC दारा सिंह चौहान के नाम भी शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि फ़िलहाल योगी सरकार की कैबिनेट में 8 मंत्रियों की जगह खाली है। माना जा रहा है कि 5-6 विधायक योगी के कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके अलावा राष्ट्रिय लोकदल के 9 विधायकों में से भी किसी एक को मंत्री बनाया जा सकता है। माना जा रहा है कि विधान परिषद की 13 सीटों पर चुनाव से पहले बीजेपी मंत्रिमंडल के विस्तार पर इसलिए भी जोर दे रही है, ताकि आगामी होने वाले इस चुनाव में यदि मतदान की परिस्थिति आए तो कोई सहयोगी नेता नाराज न हो।
WATCH | योगी मंत्रिमंडल विस्तार पर बड़ी खबर, OP राजभर-दारा सिंह चौहान को मिल सकती है जगह
– RLD कोटे से एक मंत्री बन सकता है, भाजपा से भी 2-3 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं@bafiladeepa | @sanjayjournohttps://t.co/smwhXURgtc#UP #UPCabinetExpansion #YogiAdityanath #OPRajbhar pic.twitter.com/wYBJn7RxJ1
— ABP News (@ABPNews) March 1, 2024
बीते साल से चल रही कैबिनेट विस्तार की बात
बीते साल 2023 में सुभासपा के बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ आने के बाद से ही ओपी राजभर ये दावा कर रहे थे कि उन्हें जल्द ही मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा घोसी विधानसभा सीट से बतौर विधायक और सपा की प्राथमिक सदस्य्ता से रिजाइन करने वाले दारा सिंह चौहान भी फिलहाल भारतीय जनता पार्टी का दामन थामे हुए हैं। ऐसे में उनके भी मंत्री बनाये जाने की संभावना है।
लोकसभा चुनावों से पहले यूपी में BJP सहयोगी दलों को साधने की कोशिश करेगी… सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि यूपी में अगले 4 से 5 दिनों में योगी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है @amitviews#loksabhaelection2024 #UPCabinetExpansion #bjp #RLD #sbsp @PankajBofficial pic.twitter.com/Cef8MD5IxD
— News18 India (@News18India) March 1, 2024
बता दें कि दारा सिंह चौहान घोसी सीट उपचुनाव हार गए थे ऐसे में उन्हें एमएलसी बनाकर विधान परिषद भेजा गया था। इसके अलावा लोकसभा चुनाव के पहले जयंत चौधरी की अगुवाई में राष्ट्रिय लोकदल भी NDA के पाले में आ गई है। हालांकि अभी तक इसकी कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। ऐसे में उनकी पार्टी के 9 विधायकों में से भी किसी एक को मंत्रिपद दिया जा सकता है।