newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Message For Mizoram: चुनाव से पहले PM मोदी ने मिजोरम की जनता के नाम जारी किया संदेश, किया ये बड़ा ऐलान, देखिए वीडियो

PM Modi Message For Mizoram: प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि बिना पूर्वोत्तर के विकास के देश का विकास मुमकिन नहीं है। हमें अपने देश के हर भूभाग को तवज्जो देनी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर पूर्वोत्तर को उपेक्षित किए जाने का आरोप लगाया, जिसे ध्यान में रखते हुए आज पीएम मोदी ने मिजोरम की जनता के नाम संदेश जारी कर एक मौका देने की बात कही है।

नई दिल्ली। आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बीजेपी एक्शन मोड में आ चुकी है। बीजेपी के तमाम दिग्गज चुनावी पिच पर उतर चुके हैं, जो कि दिन-रात चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। बता दें कि आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। ऐसे में सभी दलों की ओर से चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी जा रही है। सभी पार्टियों की ओर से लोकलुभावने वादे किए जा रहे हैं। बहरहाल, अब देखना होगा कि आगामी दिनों में इन लोकलुभावने वादों का आम जनता पर क्या कुछ असर पड़ता है। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि मिजोरम में आगामी 7 नवंबर को चुनाव है और नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर को होगी।

वहीं, आज प्रधानमंत्री मोदी ने मिजोरम की जनता के नाम अपना संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने अपनी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों का जिक्र कर जनता जनार्दन को रिझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ना महज मिजोरम, बल्कि शेष पूर्वोत्तर के लिए भी प्रतिबद्ध हैं। पीएम मोदी ने दावा किया है कि जब से हमारी सरकार आई है, तब से पूर्वोत्तर में चहुंओर विकास की बयार बह रही है। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि, ‘हमारी सरकार ने पूर्वोत्तर में आधारभूत संरचना के विकास में अहम भूमिका निभाई है। पीएम मोदी ने दावा किया कि हमारी सरकार आने से पूर्व पहले कई लोग विकास से वंचित थे, लेकिन जब से हमारी सरकार आई है, तब से हमने प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को अपने परिवार का सदस्य समझा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा ऐसा मानना है कि बिना पूर्वोत्तर के विकास के देश का विकास मुमकिन नहीं है। हमें अपने देश के हर भूभाग को तवज्जो देनी है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर पूर्वोत्तर को उपेक्षित किए जाने का आरोप लगाया, जिसे ध्यान में रखते हुए आज पीएम मोदी ने मिजोरम की जनता के नाम संदेश जारी कर एक मौका देने की बात कही है।

ध्यान दें, मिजोरम में अब तक कई दफे बीजेपी की ओर से चुनाव प्रचार किया जा चुका है। कई लोकलुभावने वादे भी पार्टी की ओर किया गया है। अब ऐसे में देखना होगा कि आगामी दिनों में पार्टी की ओर से इस पर क्या कुछ प्रतिक्रिया सामने आती है। तब तक के लिए आप देश दुनिया की तमाम छोटी बड़ी खबर से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.क़ॉम