newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sudhir Chaudhary: Aaj tak पर प्रोग्राम से पहले सुधीर चौधरी ने नेटीजन से की गुफ्तगू, मांगा सुझाव, तो मिले ऐसे रिएक्शन

माना जा रहा है कि वे जल्द आज तक पर्दे पर नजर आ सकते हैं। हालांकि, आज तक के सोशल मीडिया पर तो सुधीर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा ही चुके हैं। अब बस सभी को उस पल का इंतजार है, जब सुधीर आज तक के पर्दे पर अपनी बेबाकी से देश को रूबरू कराएंगे। वहीं, उनके कार्यक्रम का नाम क्या होगा।

नई दिल्ली। देश के लोकप्रिय और तेजतर्रार पत्रकारों में से एक सुधीर चौधरी ने जब बीते दिनों जी न्यूज के एडिटर इन चीफ और सीईओ के पद से इस्तीफा दे दिया था, तो लगातार लोगों में यह जानने की आतुरता अपने चरम पर पहुंच चुकी थी कि अब वो अगली पारी कहां खेलेंगे? उनका अगल ठिकाना क्या होगा? अब कहां करेंगे वे अपने जौहर की नुमाइश? हालांकि, पहले बताया जा रहा था कि वे खुद का वैंचर लाने वाले हैं। जिसका जिक्र भी कथित तौर जी न्यूज़ के मालिक सुभाष चंद्रा द्वारा किया गया था, लेकिन ज्यादा समय नहीं बीता कि सुधीर ने मीडिया मंडी के सबसे मशहूर हिंदी न्यूज चैनल आज तक का दामन थामकर अपने प्रशंसकों को हतप्रभ कर दिया। बता दें कि सुधीर चौधरी के आज तक ज्याइन करने की जानकारी किसी और ने नहीं, बल्कि इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने खुद दी थी। सुधीर ने बतौर कंस्लटिंग एडिटर आज तक का दामन थामा है। आज तक में उनकी तेजतर्रार एंकरिंग को देखने के लिए उनके प्रशंसक बेताब हैं।

Renowned Anchor, Journalist and Zee News Editor in Chief Sudhir Chaudhary wins the most popular face award | देश के दिग्‍गज जर्नलिस्‍ट और फेमस एंकर सुधीर चौधरी को मिला मोस्ट पॉपुलर फेस

माना जा रहा है कि वे जल्द आज तक पर्दे पर नजर आ सकते हैं। हालांकि, आज तक के सोशल मीडिया पर तो सुधीर अपनी मौजूदगी दर्ज करवा ही चुके हैं। अब बस सभी को उस पल का इंतजार है, जब सुधीर आज तक के पर्दे पर अपनी बेबाकी से देश को रूबरू कराएंगे। वहीं, उनके कार्यक्रम का नाम क्या होगा। वे किन मुद्दों के साथ आज तक के मंच पर हाजिर होते हैं। इस पर सभी की निगाहें तो टिकी रहेंगी ही। लेकिन, आपको बता दें कि आज तक की स्क्रीन पर आने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने आगामी कार्यक्रम का क्या नाम रखा जाए? किन मुद्दों को प्रमुखता दी जाए। इन सभी विषयों को लेकर उन्होंने अपने प्रशंसकों से सुझाव मांगा है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर मुख्तलिफ किस्म की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आइए, हम आपको कुछ ऐसे ही सोशल मीडिया की प्रतिक्रियाओं से रूबरू कराते हैं।

सोशल मीडिया पर रिएक्शन


तो आपने देख लिया होगा कि किस तरह से लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब उमड़ रहा है। बहरहाल, अब सभी को उस पल का इंतजार रहेगा। जब सुधीर आज तक के पर्दे पर हम सभी के सामने दिखेंगे। बता दें कि बीते दिनों जब सुधीर ने अपनी एक दशक की पारी को विराम देते हुए जी न्यूज से रूखसत होने की जानकारी दी थी, तो ट्विटर पर बॉयकॉट जी न्यूज ट्रेंड करने लगा था, जिससे की सुधीर चौधरी की लोकप्रियता का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं।