नई दिल्ली। अपने आप को बालाजी का सबसे बड़ा भक्त बताने वाले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगातार किसी न किसी चीज को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी सामूहिक विवाह तो कभी उनके चमत्कार उन्हें लाइम-लाइट में ले ही आते हैं।धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की फैन फॉलोविंग भी काफी तगड़ी है लेकिन इस बार वो नेगेटिव चीज को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि धीरेंद्र शास्त्री के भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शालिग्राम पर आरोप है कि उन्होंने बंदूक की नोक पर एक परिवार को डराने-धमकाने की कोशिश की है। अब सवाल उठता है कि क्या शिवराज सिंह चौहान की पुलिस शास्त्री के भाई को गिरफ्तार कर पाती है या नहीं।
नशे में चूर शालिग्राम
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई का नाम सौरभ उर्फ शालिग्राम है, जिन्हें छोटे महाराज के नाम से भी जाना जाता है। शालिग्राम पर आरोप है कि उन्होंने बंदूक की नोक पर दलित परिवार को तमंचे पर डराने की कोशिश की,वो भी तब जब घर में शादी-समारोह चल रहा था।
छोटे महाराज पर SC-ST एक्ट में एक्शन, कभी भी पुलिस कर सकती है अरेस्टpic.twitter.com/6HKxDxdLyP
— Abhishek Anand Journalist ?? (@TweetAbhishekA) February 21, 2023
बताया जा रहा है कि इस दौरान शालिग्राम से परिवार को गालियां दी और उनके साथ मारपीट भी की। ये मामला छतरपुर जिले के गढ़ा गांव है, जहां दलित परिवार की बेटी की शादी में आधी रात को शालिग्राम ने जमकर उपद्रव मचाया। कहा ये भी जा रहा है कि उस वक्त धीरेंद्र शास्त्री का भाई नशे की हालत में धुत था और हाथ में तमंचा और सिगरेट लिए विवाह समारोह में पहुंचा था।
अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी
नशे में चूर शालिग्राम ने मौजूद लोगों को डराने के लिए कई बार हवाई फायर भी किया और महिलाओं से बदसलूकी की। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी तक धीरेंद्र शास्त्री के भाई की गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।