newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

West Bengal: बंगाल चुनाव के बीच CM ममता का बड़ा ऐलान, कोलकाता में अब नहीं करेंगी चुनावी रैलियां

Bengal Election 2021: टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि, बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी। वह प्रतीकात्मक तौर पर 26 अप्रैल को शहर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिर्फ एक मीटिंग करेंगी। बाकी सभी जिलों में उन्होंने चुनावी रैलियों का समय घटा दिया है, जो कि अब वह सिर्फ 30 मिनट होगा।

नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच हो रहे पश्चिम बंगाल चुनाव (West Bengal Election) को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बाद अब बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी आगे चुनाव प्रचार करने से मना कर दिया है। इसकी जानकारी टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien ) ने ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया है कि ममता बनर्जी अब कोलकाता में चुनाव प्रचार नहीं करेंगी।

mamata banerjee

टीएमसी सांसद ने ट्वीट कर लिखा कि, बंगाल चुनाव को लेकर ममता बनर्जी अब कोलकाता में प्रचार नहीं करेंगी। वह प्रतीकात्मक तौर पर 26 अप्रैल को शहर में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सिर्फ एक मीटिंग करेंगी। बाकी सभी जिलों में उन्होंने चुनावी रैलियों का समय घटा दिया है, जो कि अब वह सिर्फ 30 मिनट होगा।

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ऐलान किया था कि वह कोरोना संक्रमण की वजह से बंगाल में अपनी सभी आगामी चुनावी रैलियों को रद्द कर रहे हैं।  बता दें कि राहुल गांधी ने बंगाल में सिर्फ दो ही रैलियां की थीं।