newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बंगाल पुलिस ने त्रिपुरा CM के OSD को भेजा समन, दर्ज की एफआईआर; पेश नहीं होने पर दी गिरफ्तारी की धमकी

त्रिपुरा मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय मिश्रा के एक करीबी ने कहा है कि ममता सरकार ने राजनीतिक साजिश के चलते ये मुकदमा दर्ज करवाया है। टीएमसी के नेता लगातार त्रिपुरा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटे हैं।

नई दिल्ली। त्रिपुरा में पिछले हुए दंगे को लेकर बीजेपी और टीएमसी अब आमने-सामने आ गई है। एक तरफ जहां ममता बनर्जी दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी से मुलाक़ात कर रही थीं ठीक उसी के पहले पश्चिम बंगाल सरकार त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के ओएसडी पर FIR दर्ज करवा रही थी। पिछले दिनों टीएमसी के नेताओं पर हुई हिंसा को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के कई नेता दिल्ली में ही मौजूद है।

खबरों की मानें तो जिस वक्त ममता बनर्जी दिल्ली में पीएम से मुलाक़ात कर रही थी, उसके कुछ वक्त पहले ही त्रिपुरा सीएम के OSD संजय मिश्रा के खिलाफ कोलकाता में एफआईआर दर्ज करवा दी गई और ये FIR ममता सरकार ने ही दर्ज करवाई है। आपको बता दें कि त्रिपुरा बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने टीएमसी कार्यकर्ताओं को पीटा। इसके बाद पुलिस ने टीएमसी नेता सायोनी घोष को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। इसके बाद सायोनी घोष और कुणाल घोष समेत टीएमसी के कुछ अन्य नेता अगरतला थाने पहुंचे।

टीएमसी ने आरोप लगाया है कि जब सायोनी घोष पूछताछ के लिए गई, तो करीब 25 भाजपा कार्यकर्ता हेलमेट और लाठियां लिए हुए पहुंचे और थाने के अंदर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमला करने लगे। जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गये। इस घटना के विरोध में टीएमसी के कई नेता दिल्ली पहुंचे और ममता बनर्जी के पीएम मोदी से मुलाक़ात करने से पहले वे गृहमंत्री अमित शाह से मिले, खबरों की मानें तो गृह मंत्रालय ने त्रिपुरा के सीएम से रिपोर्ट तलब किया है।

वहीं इस पूरे घटनाक्रम पर त्रिपुरा मुख्यमंत्री के ओएसडी संजय मिश्रा के एक करीबी ने कहा है कि ममता सरकार ने राजनीतिक साजिश के चलते ये मुकदमा दर्ज करवाया है। टीएमसी के नेता लगातार त्रिपुरा में माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटे हैं। ये एक बड़ी साजिश है और इसे किसी भी हालत में सफल नहीं होने दिया जाएगा। जबकि मुख्यमंत्री बिप्लब देव ने भी कहा है कि त्रिपुरा में किसी भी तरह की हिंसात्मक घटनाएं बर्दाश्त नहीं होंगी। इसे भड़काने वालों से भी सख्ती से निपटा जाएगा।