Bihar: भागलपुर का निर्माणाधीन पुल ताश के पत्तों की तरह भरभराकर हुआ ध्वस्त, सामने आया सांसें थमा देने वाला वीडियो

Bihar: बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल ताश के पत्तों की तरह भरभराकर ध्वस्त हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह पुल भरभराकर गिर गया। यह पुल गंगा नदी पर बना हुआ था।

सचिन कुमार Written by: June 4, 2023 7:29 pm

नई दिल्ली। बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल ताश के पत्तों की तरह भरभराकर ध्वस्त हो गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे यह पुल भरभराकर गिर गया। यह पुल गंगा नदी पर बना हुआ था। यह पुल सुल्तानपुर और खगड़ियां को आपस में जोड़ता है। यह सिंगला और सिंगला कंपनी बना रही थी। यह कंपनी और भी कई निर्माणाधीन पुल बिहार में बना रही है। हालांकि, अभी तक इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त पुल पर कोई भी मौजूद नहीं था। वहीं, हैरानी इस बात को लेकर जताई जा रही है कि इससे पहले भी यह पुल आंधी में हादसे के भेंट चढ़ चुकी है। ऐसे में अब इसमें किसकी लापरवाही शामिल है।  निसंदेह यह जांच का विषय है। जब यह पुल गिरा था, उस वक्त मौके पर अफरातफरी जैसी स्थिति पैदा हो गई थी।

सूत्रों के मुताबिक, आज से एक साल पहले भी यह पुल हादसे का शिकार हो चुकी है। वहीं, अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि जब यह पुल हादसे का शिकार हुई थी, उस वक्त मौके पर कोई मजदूर या अभियंता मौजूद तो नही था। हालांकि, इस हादसे को लेकर जो वीडियो सामने आया है, उसमें यह दावा किया जा रहा है कि कई लोग मारे जा चुके हैं, लेकिन अभी तक इसकी अधिकृत पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि इस पुल का निर्माण 2016 से किया जा रहा है। अब इसके निर्माण पर 1700 करोड़ रुपए की लागत आ चुकी है। उधर, दावा किया जा रहा है कि अभियंताओं को पहले ही इस बात का अंदेशा लग चुका था कि यह पुल हादसे का शिकार हो सकती है, जिसे ध्यान में रखते हुए सभी को वहां से हटा दिया गया था, लेकिन इसे अंतिम सत्य के रूप में माना लेना उचित नहीं रहेगा।

सवालों के घेरे में तेजस्वी यादव  

सनद रहे कि आज से एक साल पहले जब यह पुल हादसे के भेंट चढ़ी थी, तब विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सरकार पर सवाल दागे थे। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि अब जब यह पुल हादसे का शिकार हुई है , तो तेजस्वी यादव की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है।