newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pawan Singh: पवन सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इनकार, भोजपुरी एक्टर को आसनसोल सीट से टिकट देकर अश्लीलता के मुद्दे पर घिर रही थी बीजेपी

Pawan Singh: बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी की तरफ से पवन सिंह को बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने पर सवाल उठाए गए थे। दरअसल, पवन सिंह जिस तरह की भोजपुरी फिल्मों में काम करते हैं, उनके नामों में अश्लीलता दिखती है। तमाम लोगों ने भी हैरत जताई थी कि पवन सिंह को आखिर बीजेपी ने टिकट क्यों दिया।

नई दिल्ली। विपक्षी दलों की तरफ से सवाल उठाए जाने के बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। पवन सिंह ने एक्स पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को टैग करते हुए लिखा कि वो टिकट देने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताते हैं। इसके बाद ही उन्होंने आसनसोल से चुनाव न लड़ने की बात कही है।

बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी की तरफ से पवन सिंह को बीजेपी उम्मीदवार बनाए जाने पर सवाल उठाए गए थे। दरअसल, पवन सिंह जिस तरह की भोजपुरी फिल्मों में काम करते हैं, उनके नामों में अश्लीलता दिखती है। ऐसे में तमाम लोगों ने भी पहले हैरत जताई थी कि पवन सिंह को आखिर बीजेपी ने आसनसोल से टिकट क्यों दिया। तमाम लोग शनिवार से ही सोशल मीडिया पर ये पोस्ट कर रहे थे कि पवन सिंह को टिकट देकर बंगाल में बीजेपी ने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है। लोगों का कहना था कि पवन सिंह को टिकट देने से बंगाल में बीजेपी को भारी पराजय का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि टीएमसी इसे महिला अस्मिता के खिलाफ बताकर चुनाव में बड़ा मुद्दा बनाएगी। ऐसा आज सुबह से देखा भी जा रहा था।

बीजेपी की तरफ से पवन सिंह के बारे में सोशल मीडिया पर चर्चा और उनके खिलाफ टीएमसी नेताओं के पलटवार पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई थी। अब पवन सिंह ने खुद ही पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। अब बीजेपी नेतृत्व को इस सीट से नया प्रत्याशी घोषित करना होगा। हालांकि, पवन सिंह ने खुद चुनाव न लड़ने का एलान कर बीजेपी नेतृत्व को विपक्ष के हमलों का और निशाना बनने से बचा लिया। अब सबकी नजर इस पर है कि आसनसोल सीट से बीजेपी किसे टिकट देती है।