newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ramesh Bidhuri: ‘बिधूड़ी का बयान निंदनीय है, लेकिन दानिश अली ने भी…’, निशिकांत दुबे के इस खुलासे ने दिया मामले को नया मोड़

अब इस पूरे मामले में नया पहलू सामने आया है। दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि पहले दानिश अली ने पीएम मोदी के विवादित टिप्पणी की थी। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री को नीच बताया था। उन्होंने अपने बयान में यहां तक कहा था कि प्रधानमंत्री को नीच नहीं तो और क्या कहें।

नई दिल्ली। बीजेपी नेता व दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी के विवादित बयान के बाद सियासत लगातार तेज हो रही है। दरअसल, लोकसभा में चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली पर उनके धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। जिसका कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने विरोध कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। उधर, बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर जवाब तलब किया है। वहीं, दानिश ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो बिधूड़ी के विवादित बयान से आहत हैं और चाहते हैं कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इस संदर्भ में उन्होंने ओम बिरला को पत्र भी लिखा है। दानिश अली ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, तो वो सदन से इस्तीफा दे देंगे।

वहीं, अब इस पूरे मामले में नया पहलू सामने आया है। दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया है कि पहले दानिश अली ने पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। दानिश ने भी  इस संदर्भ में निशिकांत दुबे ने बाकायदा पत्र भी लिखा है। जिसमें उन्होंने रमेश बिधूड़ी के साथ ही दानिश अली के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

निशिकांत दुबे ने अपने पत्र में कहा कि निसंदेह रमेश बिधूड़ी द्वारा दिया गया बयान अति निदंनीय है, जिसकी आलोचना होनी चाहिए। यह अक्षम्य है। जनता द्वारा चुने गए किसी भी जनप्रतिनिधित्व को इस तरह का बयान देना शोभा नहीं देता है, लेकिन यहां गौर करने वाली बात है कि पहले दानिश अली ने आवेश में आकर प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद बिधूड़ी ने जवाब में उन पर विवादित टिप्पणी कर दी, जिसकी आलोचना की जानी चाहिए। वहीं, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिधूड़ी के बयान पर खेद जताते हुए माफी भी मांगी। वहीं, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें चेतावनी जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि अगर उन्होंने दोबारा इस तरह की हरकत की, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दौरान कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। बहरहाल, अब यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।