newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanchenjunga express Accident: पश्चिम बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस में मालगाड़ी ने मारी टक्कर, अब तक 15 की मौत और 60 यात्री घायल

Kanchenjunga express Accident: इस हादसे के बाद मालगाड़ी के वैगन और कंचनजंघा एक्सप्रेस के कुछ कोच पटरी से उतर गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए। रेलवे का सारा ध्यान अभी यात्रियों के बचाव की तरफ है। उच्चस्तरीय जांच से पता चलेगा कि आखिर मालगाड़ी और कंचनजंघा एक्सप्रेस में टक्कर कैसे हुई।

न्यू जलपाईगुड़ी। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में बड़ा रेल हादसा हुआ है। यहां कंचनजंगा एक्सप्रेस में एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। इस हादसे में अब तक 15 यात्रियों की मौत और 60 के घायल होने की खबर है। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम चल रहा है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक्स पर पोस्ट कर बताया है कि वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसे के बाद कोलकाता के सियालदह स्टेशन पर जानकारी देने के लिए रेलवे ने बूथ खोला है, ताकि यात्रियों के परिजनों को जानकारी दी जा सके। पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए देने का एलान किया है।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी रेल हादसे पर दुख और चिंता जताई है। ममता बनर्जी ने कहा है कि इस हादसे के बारे में और जानकारी की प्रतीक्षा है। ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे वाली जगह पर जिले के वरिष्ठ अफसर मेडिकल सेवा लेकर पहुंच गए हैं।

हादसे के बारे में अभी बहुत कम जानकारी मिल पा रही है। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे के बाद मालगाड़ी के वैगन और कंचनजंगा एक्सप्रेस के कुछ कोच पटरी से उतर गए और एक-दूसरे पर चढ़ गए। रेलवे का सारा ध्यान अभी यात्रियों के बचाव की तरफ है। इस हादसे की भी उच्चस्तरीय जांच कराई जाएगी। बता दें कि पिछले साल भी बड़ा रेल हादसा हुआ था। ये हादसा ओडिशा के बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन पर हुआ था, जब कोरोमंडल एक्सप्रेस दूसरी पटरी पर चली गई थी और उसने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी थी। उस हादसे में सैकड़ों यात्रियों की जान चली गई थी।