newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर बड़ा हादसा, करंट लगने से 15 लोगों की मौत

Uttarakhand: चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक ट्रांसफार्मर फट गया और साइट पर करंट फैल गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग झुलस गए हैं।

नई दिल्ली।उत्तराखंड के चमोली में बड़ा हादसा हो गया है।बताया जा रहा कि चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर अचानक ट्रांसफार्मर फट गया और साइट पर करंट फैल गया। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग झुलस गए हैं। हालांकि हादसे के पीछे की वजह का पता नहीं लगाया जा सका है कि कैसे पूरी साइट पर करंट फैल गया और इतना बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा बड़ी लापरवाही की तरफ इशारा करता है। बता दें कि मरने वालों में एक पुलिस इंस्पेक्टर और तीन होमगार्ड भी शामिल हैं।

घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है

सामने आई पहली जानकारी के मुताबिक मौके पर 24 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर फटने और परिसर में करंट दौड़ने से 15 लोगों की मौत हो गई है और बाकी लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, हालांकि अभी तक आधिकारिक आंकड़ा सामने नहीं आया है। घायल लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। डीएसपी प्रमोद शाह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही हैं और घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भेज दिया है।

फिलहाल हादसे के पीछे की वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता अमित सक्सेना ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि कल रात तीसरा फेस डाउन था,जिसे सुबह ठीक करने का काम किया गया। तीसरे फेज को जोड़ने के साथ ही प्लांट परिसर में करंट दौड़ गया। सफाई देते हुए सक्सेना ने कहा था विभाग की तरफ से ट्रांसफार्मर से लेकर प्लांट परिसर तक सभी तार जुटे हुए थे।

क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट का केयर टेकर फोन नहीं उठा रहा था जिसके बाद उनके परिजन साइट पर पहुंचे, जहां केयर टेकर मृत पाया गया। जिसके बाद मौके पर ग्रामीण और परिजन पहुंच गए और अचानक वहां दोबारा करंट दौड़ गया और मौके पर मौजूद लोग भी करंट की चपेट में आ गए।