नई दिल्ली। अहमदाबाद में भगवान जगनाथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, बालकनी गिरने से यात्रा एक त्रासदी में तब्दील हो गई। इस हादसे की जद में आकर अब तक 11 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इसके अलावा एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि लोगों के दबाव की वजह से बालकनी गिर गई। आप नीचे लगे वीडियो में देख सकते हैं कि जो इमारत भगवान जगनाथ की यात्रा में गिरी है, वो इमारत जर्जर अवस्था में थी। जर्जर अवस्था में होने की वजह से इमारत लोगों के दबाव को नहीं झेल पाई।
अहमदाबाद में रथ यात्रा के दौरान हादसा
बिल्डिंग की तीसरी मंजिल की बालकनी ढही
बालकनी गिरने से हादसे में कई लोग घायल#RathYatra #Ahmedabad pic.twitter.com/CVkxTB6Yzh— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) June 20, 2023