newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई, 6 टन चांदी, 49 करोड़ का सोना और शराब जब्त

Maharashtra: रविवार को मुंबई के विक्रोली इलाके में एक वैन से लगभग 6 टन चांदी की ईंटें बरामद हुईं। प्राथमिक जांच में पता चला कि यह चांदी मुलुंड के एक गोदाम में रखी गई थी। इस मामले में इनकम टैक्स विभाग सहित अन्य एजेंसियां भी जांच में जुटी हैं।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस ने राज्यभर में व्यापक अभियान चलाते हुए 6 टन चांदी की ईंटें, 49 करोड़ रुपये का सोना और बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है। महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव होने हैं, और चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है। पुलिस और प्रशासन सभी जिलों में संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रख रहे हैं ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके।


रविवार को मुंबई के विक्रोली इलाके में एक वैन से लगभग 6 टन चांदी की ईंटें बरामद की गईं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस चांदी को मुलुंड के एक गोदाम में रखा गया था और इसे कथित रूप से चुनावी अभियान में उपयोग करने के इरादे से लाया गया था। मामले की जांच इनकम टैक्स विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियों को सौंप दी गई है ताकि चांदी के स्रोत और इसके उपयोग के उद्देश्य का पता लगाया जा सके।

नासिक में पुलिस ने 49 करोड़ रुपये मूल्य की नकदी, सोना और शराब जब्त की है। पुलिस महानिरीक्षक दत्तात्रेय कराले ने बताया कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से नासिक पुलिस ने अब तक 17,000 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की है। इस दौरान, 52 आग्नेयास्त्र और 183 अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं, जो चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकते थे।


चुनाव के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की 84 टुकड़ियां राज्य में तैनात की गई हैं। गुजरात और मध्य प्रदेश से सटे इलाकों में 38 जांच चौकियां स्थापित की गई हैं, ताकि अवैध सामग्री और असामाजिक तत्वों की राज्य में घुसपैठ रोकी जा सके।