
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रवर्तन निदेशालय यानि ED ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की डिप्टी सचिव सौम्या चौरसिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सौम्या चौरसिया, आईएएस समीर बिश्नोई और सूर्यकांत तिवारी समेत अन्य आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए संपत्ति कुर्क कर ली है। ईडी ने इन सभी आरोपियों की करीब 152 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। प्रवर्तन निदेशालय ने यह कार्रवाई राज्य में प्रति टन कोयले की ढुलाई में 25 रुपए की उगाही के केस में की है। गौरतलब है कि इससे पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने सौम्या चौरसिया को गिरफ्तार किया था। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल का गुस्सा भी देखने को मिला था। इसके अलावा सौम्या की गिरफ्तारी को लेकर जमकर सियासत भी हुई थी।
खबरों के अनुसार, ईडी ने सूर्यकांत तिवारी की 65 संपत्तियां, सौम्या चौरसिया की 21 संपत्ति और आईएएस समीर बिश्नोई 5 संपत्तियां कुर्क की हैं। इसके अलावा जब्त की गई संपत्तियों में कैश, ज्वैलरी, फ्लैट, छत्तीसगढ़ में स्थित कई प्लॉट शामिल हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने कोरबा और रायगढ़ के डीसी कार्यालयों में खनन विभागों सहित 75 से अधिक ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन किया और ईडी के हाथ कुछ ऐसे साक्ष्य हाथ लगे जिनमें इनके दोषी सिद्ध कर सकते है। ईडी ने मामले में करीब 100 लोगों के बयान भी दर्ज किए हैं।
ED has conducted searches at over 75 locations including the mining departments at DC offices of Korba & Raigad and collected incriminating evidence. ED has recorded statements of around 100 individuals.
— ANI (@ANI) December 10, 2022