newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

HAL: पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के बीच एचएएल और GE एयरोस्पेस के बीच हुआ बड़ा करार, अब चीन की खड़ी होगी खटिया

इससे करार से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध प्रगाढ़ होंगे। इस संदर्भ में GE एयरोस्पेस ने बयान जारी कर कहा कि समझौते के तहत GE एयरस्पेस के F414 इंजनों का संभावित इंजन शामिल है। यह करार भारतीय वायुसेना के हल्के लड़ाकू विमान MK2 का हिस्सा है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के चार दिवसीय राजकीय दौरे पर हैं। मंगलवार को पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। पीएम मोदी चार दिवसीय के दौरे के दौरान  विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस बीच दोनों देशों के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर समझौते होंगे। जिससे दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ होंगे। हालांकि, पीएम मोदी अब तक आठ बार अमेरिका के दौरे पर जा चुके हैं, लेकिन यह उनका पहला राजकीय दौरा है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन  सिंह और पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन अमेरिकी के राजकीय दौरे पर जा चुके हैं। इस बीच GE एयरस्पेस और HAL एयरस्पेस के बीच करार हुआ है। इस करार के तहत दोनों कंपनियां संयुक्त रूप से जेट बनाएगी।

इस करार से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंध प्रगाढ़ होंगे। इस संदर्भ में GE एयरोस्पेस ने बयान जारी कर कहा कि समझौते के तहत GE एयरस्पेस के F414 इंजनों का संभावित इंजन शामिल है। यह करार भारतीय वायुसेना के हल्के लड़ाकू विमान MK2 का हिस्सा है। इरत स संदर्भ में GE के अध्यक्ष और सीइओ एच. लॉरेंस कल्प जूनियर ने कहा कि भाऔर एचएएल के बीच दीर्घकालीक करार संभंव है, जिसे अब मूर्त रूप देने की दिशा में जुट चुके हैं। यह दोनों कंपनियों के बीच ऐतिहासिक समझौता है। सीइओ ने कहा कि इस बात में कोई दो मत नहीं है कि इस समझौते से दोनों देशों के बीच सामरिक संबंध मजबूत होंगे और हमें गर्व है कि हम दिशा में अहम भूमिका निभा पाने में सफल साबित हो पा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि रे F414 इंजन बेजोड़ हैं। इससे दोनों देशों की आर्थिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी।

बता दें कि GE पिछले चार दशक से भारत के लिए काम कर रहा है। GE एयरस्पेस भारत की व्यापक भागेदारी के साथ एविएशन, नर्सिंग सहित अन्य क्षेत्रों में करार हुआ है। ध्यान दें कि जेट इंजन के भारत में निर्माण से  सामरिक मोर्चे पर हम चीन का मुकाबला कर पाएंगे। बहरहाल, अब आगामी दिनों में अमेरिका और भारत के रिश्ते  की स्थिति रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।