newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Elections 2023: कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी को जोरदार झटका, इस दिग्गज ने थामा कांग्रेस का दामन

Karnataka Elections 2023: लक्ष्मण सावदी ने कांग्रेस का दामन थामने के बाद बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब यह पुरानी वाली बीजेपी नहीं रही। ये लोग अब सत्ता पाने के लिए जनहित के मुद्दों पर लगातार कुठाराघात कर रहे हैं। अगर इस पर विराम नहीं लगाया गया तो आगामी दिनों में स्थिति बदतर हो जाएगी।

नई दिल्ली। गत दिनों कर्नाटक विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। जिसमें कई पुराने चेहरों का नाम सूची से हटा दिया गया था, तो कई नए चेहरों पर भरोसा जताया गया था, जिसके बाद पार्टी के कई नेता नाराज हो गए थे, जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि आगामी दिनों में कई नेता पार्टी छोड़ सकते हैं। वहीं, विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ पार्टी बदलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसी बीच खबर है कि बीजेपी के दिग्गज नेता लक्ष्मण सावदी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बता दें कि उन्होंने कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्य़क्ष डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा लिया है, जिसे बीजेपी के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। ध्यान रहे कि गत दिनों बीजेपी द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में लक्ष्मण सावदी का नाम शामिल नहीं था, जिससे वे नाराज हो गए थे, जिसके बाद अब उन्होंने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। आइए, आगे जान लेते हैं कि आखिर उन्होंने कांग्रेस में शामिल होने के बाद क्या कुछ कहा है।

लक्ष्मण सावदी ने कांग्रेस का दामन थामने के बाद बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब यह पुरानी वाली बीजेपी नहीं रही। ये लोग अब सत्ता पाने के लिए जनहित के मुद्दों पर लगातार कुठाराघात कर रहे हैं। अगर इस पर विराम नहीं लगाया गया तो आगामी दिनों में स्थिति बदतर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है। इन्हें लोगों के हितों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। ये लोग अब सत्ता पाने के लिए लोकतंत्र के निर्धारित मूल्यों को चोटिल पहुंचाने से कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं।

बहरहाल, लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कर्नाटक चुनाव में क्या कुछ असर पड़ता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। उधर, आपको बता दें कि कर्नाटक में आगामी 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं, तो वहीं नतीजों की घोषणा 13 मई को होगी। फिलहाल, सूबे की कमान बीजेपी के हाथों में है। ऐसे में आगामी दिनों में प्रदेश का सियासी परिदृश्य कैसा रहता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।