newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nirav Modi: ‘अब भारत आएगा भगोड़ा’, ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट से हीरा कारोबारी नीरव मोदी को तगड़ा झटका

Nirav Modi: भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत आने का रास्ता अब साफ हो चुका है। ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट के उसे तगड़ा झटका लगा है। नीरव मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत सुनवाई हुई थी। जिसमें नीरव को कोर्ट में हार का मुंह देखना पड़ा। जिसके बाद उसके प्रत्यर्पण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है।

नई दिल्ली। भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के भारत आने का रास्ता अब साफ हो चुका है। ब्रिटेन की सुप्रीम कोर्ट से उसे तगड़ा झटका लगा है। नीरव मोदी पर मनी लॉन्ड्रिंग और धोखाधड़ी के आरोपों के तहत सुनवाई हुई थी। जिसमें नीरव को कोर्ट में हार का मुंह देखना पड़ा। जिसके बाद उसके प्रत्यर्पण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है। बताया जा रहा है कि जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा, लेकिन इस पूरे मामले में कुछ लोगों का कहना है कि अगर नीरव को भारत लाया जाता है, तो उसके आत्महत्या की संभावना बढ़ जाएगी। इस बीच कुछ विधिक विशेषज्ञों का कहना है कि अभी नीरव मोदी की राहों में कुछ अड़चनें हैं, जिन्हें  हीरा कारोबारी को पार करना होगा। हालांकि, नीरव चाहे तो European Court Of Human Rights  भी कर सकता है।

बता दें, बीते दिनों भारत सरकार की तरफ से कोर्ट में पक्ष रख रही क्राउन प्रासीक्यूशन सर्विस ने नीरव मोदी की अपील के खिलाफ जवाब दाखिल किया गया था। ध्यान रहे, इससे पहले ब्रिटेन की हाईकोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ प्रत्यर्पण की याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि सुसाइड की संभावना को देखते हुए प्रत्यर्पण से बचा नहीं जा सकता है। आप यह भी जान लीजिए कि नीरव मोदी अब तक इस मामले में अपने पास मौजूद सभी विकल्पों का चयन कर चुके हैं। बताया जा रहा है कि यह उनके पास आखिरी विकल्प शेष था, जिसमें भी अब नीरव को निराशा ही हाथ लगी है।

Nirav Modi

नीरव मोदी पर 7 हजार करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है। जिसके बाद वो विदेश भाग गया। नीरव के विदेश जाने के बाद भारत उसके प्रत्यर्पण की दिशा में जुटा है। वहीं, अब जाकर  भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुक अख्तियार करता है। इस पर सभी निगाहें टिकी रहेंगी।