newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Nikay Chunav 2023: यूपी निकाय चुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, शाहजहांपुर की SP उम्मीदवार बीजेपी में शामिल

UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को जोरदार झटका लगा है। दरअसल, शाहजहांपुर की सपा से अधिकृत उम्मीदवार अर्चना वर्मा ने उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इसे निकाय चुनाव से पहले सपा का दामन थाम लिया है। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को जोरदार झटका लगा है। दरअसल, शाहजहांपुर की सपा से अधिकृत उम्मीदवार अर्चना वर्मा ने उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इसे निकाय चुनाव से पहले सपा के लिए बड़ा झटका बताया जा रहा है। वहीं, इस मौके पर केंद्रीय मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे। अर्चना वर्मा ने बीजेपी का दामन थामकर सभी को चौंका दिया है। दरअसल, किसी को भी इस बात की भनक नहीं थी कि वे बीजेपी में शामिल हो सकती हैं।

बता दें कि अर्चना वर्मा 2005 में पंचायत जिला की अध्यक्ष बनी थीं। वह चार बार विधायक रह चुकी हैं। इसके अलावा उनके पति सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उनके पति 2022 के विधानसभा चुनाव में ददरौल सीट से प्रत्याशी भी रह चुके हैं। ध्यान रहे कि सपा ने 12 अप्रैल को अर्चना वर्मा का नाम बतौर महापौर प्रत्याशी के रूप में घोषित किया था। माना जा रहा है कि सपा उन्हें चुनाव जीताने की जद्दोजहद में लगी थी, लेकिन उससे पहले ही उन्होंने पाला बदलकर सपा को झटका दे दिया है। हालांकि, अभी तक सपा की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

चकमा खा गई सपा 

वहीं, अर्चना वर्मा के मामले में सपा चकमा खा गई। बीजेपी ने अर्चना को अपने पाले में शामिल करके सपा को जोरदार झटका दे दिया है। भाजपा प्रत्याशी ममता यादव निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित हो गईं थीं। निकाय चुनाव के लिहाज से अर्चना वर्मा एक बड़ा चेहरा थीं। यकीनन, उनके बीजेपी में शामिल होने से आगामी नगर निकाय चुनाव में शामिल होने से पार्टी को फायदा पहुंचेगा। बहरहाल, अब आगामी नगर निकाय चुनाव में प्रदेश की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।