नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। चाचा शरद पवार को गच्चा देने के बाद अजित पवार शिवसेना-भाजपा गठबंधन में शामिल हो गए थे। जिसके बाद अजित पवार को राज्य का डिप्टी सीएम बनाया गया था। उनके साथ एनसीपी के 8 नेता भी राज्य की भाजपा गठबंधन में शामिल हुए थे। इसके बाद खबर आई कि शिंदे खेमे के नेता अजित पवार वाली एनसीपी को गठबंधन में शामिल कराए जाने पर नाराज हो गए। लेकिन फिर अजित पवार को वित्त मंत्रालय और उनके साथी नेताओं को अहम मंत्रालय दिए गए। लेकिन इसी बीच अब एनसीपी विधायक अमोल मिटकरी ने एक बड़ा दावा किया है। मिटकरी ने डिप्टी सीएम अजित पवार को लेकर ये बड़ा दावा किया है।
अमोल मिटकरी ने ट्वीट करके दावा किया है कि डिप्टी सीएम अजित पवार जल्द ही राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अजित पवार का वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें अजित पवार के शपथ लेने से लेकर उनके भाषण को दिखाया है। मिटकरी ने लिखा, ”मैं अजित अनंतराव पवार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेता हूं कि……! जल्द ही #अजितपर्व”
मी अजित अनंतराव पवार महाराष्ट्राचा मुख्यमंत्री म्हणून शपथ घेतो की……! लवकरच #अजितपर्व pic.twitter.com/12jZ8BMPRi
— आ. अमोल रामकृष्ण मिटकरी (@amolmitkari22) July 21, 2023
अमोल मिटकरी के इस दांवे के बाद राज्य में एक बार फिर से सियासी संग्राम छिड़ सकता है। मिटकरी ने ये बयान ऐसे वक्त में दिया है जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज दिल्ली पहुंच रहे है जहां वो पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के बड़े नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। उनके इस दांवे के बाद राज्य की सियासत में भूचाल आने के आसार है। हालांकि इससे पहले एनसीपी और उद्धव ठाकरे गुट के नेता अजित पवार के राज्य के सीएम बनने की बात कह चुके हैं।