newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: HUT के संदिग्ध आतंकियों को लेकर बड़ा खुलासा, राम मंदिर बनने और जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने से नाराज थे आतंकी

MP: एटीएस की जांच में ये बाद ये बात सामने आई है कि हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े आतंकी सिमी पर हुई कार्रवाई से नाराज थे

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के भोपाल में 9 मई को आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) को लेकर एटीएस ने बड़ी कार्रवाई की थी। जिसके बाद से एटीएस लगातार गिरफ्तार किए गए संदिग्ध सदस्यों से पूछताछ कर रही हैं। अब मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। संदिग्ध आतंकी कई चीजों को लेकर नाराज थे और बदला लेने के लिए लोगों को ब्रेनवॉश कर उन्हें धर्मांतरण के लिए मजबूर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि वो अपने प्लान को अंजाम देने के लिए ड्रोन से शहरों पर नजर बनाए रखे हुए थे। तो चलिए जानते हैं कि मामले में कौन-कौन से चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

MP1

कई चीजों से थे आतंकी नाखुश

एटीएस की जांच में ये बात सामने आई है कि हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) से जुड़े आतंकी सिमी पर हुई कार्रवाई से नाराज थे। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटना, भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम कमलापति स्टेशन रखना, राम मंदिर का निर्माण जैसे कार्यों से भी आतंकी नाखुश थे। ये सभी संदिग्ध सदस्य मिलकर इन्हीं सब चीजों का बदला लेना चाहते थे। इसलिए ड्रोन की मदद से पूरे शहर पर नजर रखने का काम करते थे। इसके अलावा ये बात भी सामने आई है कि बीते साल आतंकियों ने हिंदुओं का ब्रेनवॉश कर कई लोगों को इस्लाम कबूल करवाया था। एटीएस ने जिन पांच संदिग्धों को पकड़ा है, वो पहले हिंदू थे लेकिन बहकावे में आकर उन्होंने धर्म परिवर्तन कर लिया।उनमें से दोनों का नाम मोहम्मद सलीम और यासिर खान हैं।  मोहम्मद सलीम जो सौरभ राजवैद्य हुआ करता था ने बीते कई सालों पहले ही धर्मांतरण किया था। जिसके बाद से वो लगातार हिंदू को मुसलमान बनाने का काम अपने गिरोह के साथ कर रहा था।

MP

इराक और सीरिया भेजे जाने का था प्लान

सौरभ राजवैद्य के माता-पिता की मानें तो 2000 में कॉलेज के प्रोफेसर के कहने पर सौरभ ने धर्म परिवर्तन किया था। पहले तो कुछ सालों तक सौरभ अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एमपी में ही रखा था लेकिन बाद में वो नौकरी के लिए हैदराबाद चला गया। माता-पिता का दावा है कि सौरभ को आतंकी गतिविधियों में शामिल करने के लिए इराक और सीरिया भेजने का भी प्लान किया जा रहा था।