Atique Ahmed Murder Case: अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, लॉरेंस बिश्नोई की जिगाना पिस्टल का किया गया था उपयोग

Atique Ahmed Murder Case: सनी का संबंध लॉरेंस बिश्नोई से गैंग से है। जानकारी के अनुसार अतीक और अशरफ को मारने के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था, उसी का प्रयोग पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता रहे शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी किया गया था। इसके बाद भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर इसको लेकर आरोप लगे थे।

Avatar Written by: May 22, 2023 1:04 pm
gangster lawrence bishnoi

नई दिल्ली। अतीक अहमद केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। दरअसल, NIA की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने कुबूल किया है की जिस ज़िगाना पिस्तौल से माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या हुई थी वो उसने 2021 में किसी और की हत्या के मकसद से अमेरिका से मंगाई थी।

आपको बता दें कि माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में प्रयागराज में 15 अप्रैल को मीडिया कर्मियों के वेश में आए 3 लड़कों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद देशभर में ये मुद्दा कई दिनों तक सुर्ख़ियों में छाया रहा। अतीक और अशरफ को उमेश पाल हत्यकांड में कोर्ट के फैसले के बाद मेडिकल जांच के लिए पुलिस ले जा रही थी। जिस दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया था।

इस घटना में इम्पोर्टेड जिगाना पिस्तौल को प्रयोग किया गया था। जिसके बाद ये सवाल उठे कि इतनी एडवांस पिस्तौल इन अपराधियों के पास आई कहां से, जिसके बाद आरोपी सनी के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जोड़े गए थे। बताया गया कि सनी का संबंध लॉरेंस बिश्नोई से गैंग से है। जानकारी के अनुसार अतीक और अशरफ को मारने के लिए जिस पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था, उसी का प्रयोग पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता रहे शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी किया गया था। इसके बाद भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर इसको लेकर आरोप लगे थे।