newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RJD Leader Sunil Rai: आरजेडी नेता अपहरण मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, बताया क्यों बदमाशों ने किया था किडनैप

RJD Leader Sunil Rai: इस मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए आरजेडी नेता को सकुशल छुड़ा लिया है साथ ही घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों बदमाशों ने आरजेडी नेता का अपहरण किया था…

नई दिल्ली। बीते दिन मंगलवार, 14 मार्च 2023 को बिहार के छपरा में में आरजेडी नेता सुनील कुमार राय को बदमाशों ने किडनैप कर लिया था। मंगलवार सुबह हुई इस घटना के बाद से ही पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया था। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसमें कुछ बदमाश आरजेडी नेता सुनील कुमार राय का अपहरण करते हुए नजर आ रहे थे। इस मामले में पुलिस ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए आरजेडी नेता को सकुशल छुड़ा लिया है साथ ही घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस ने खुलासा किया है कि आखिर क्यों बदमाशों ने आरजेडी नेता का अपहरण किया था…

इस वजह से किया था बदमाशों ने RJD नेता को किडनैप

अब आरजेडी नेता सुनील कुमार राय (RJD Leader Sunil Kumar Rai) के अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला का कहना है कि बदमाशों ने जमीन विवाद मामले में आरजेडी नेता को किडनैप किया था। भूमि विवाद के चलते ही उन्होंने आरजेडी नेता के अपहरण का पूरा प्लान बनाया था। फिलहाल पुलिस ने मामले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, बाकियों की तलाश जारी है।

वायरल हुआ था घटना का सीसीटीवी फुटेज

आरजेडी नेता सुनील कुमार राय के अपहरण के बाद उनकी किडनैपिंग का वीडियो भी सामने आया था। इस वीडियो में बदमाश स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार हुए नजर आए थे। वीडियो में देखा गया कि सुबह करीब चार बजे के आसपास आरजेडी नेता सुनील कुमार राय का सड़क के किनारे अपनी बाइक के पास खड़े थे। तभी स्कॉर्पियो में सवार होकर आए बदमाश उनके साथ मारपीट करते हैं और फिर उन्हें उठाकर ले जाते हैं। इस मामले के सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। नेता को सकुशल छुड़ाया जा सके इसके लिए एसआईटी का भी गठन किया गया। इन सभी प्रयासों की बदौलत है पुलिस ने 24 घंटों के अंदर आरजेडी नेता को छुड़ा लिया। फिलहाल पुलिस मामले की आगे कार्यवाही कर रही है।

यहां देखें सीसीटीवी फुटेज