newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shaista Parveen And Guddu Muslim: अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम के बारे में बड़ा खुलासा, पुलिस ने और तेज की तलाश

पुलिस के मुताबिक उमेश पाल की हत्या की साजिश और हत्याकांड की साजिश माफिया अतीक, अशरफ और शाइस्ता परवीन ने रची थी। अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है। शूटरों में से अतीक के बेटे असद, गुलाम, अरबाज और विजय चौधरी को पुलिस ने ढेर कर दिया है। शाइस्ता परवीन गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर की तलाश है।

अतीक की बीवी शाइस्ता परवीन और बमबाज गुड्डू मुस्लिम की फाइल फोटो।

प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात हत्या हुई थी। इसके बाद भी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन सामने नहीं आई। पुलिस को उम्मीद थी कि पति और देवर की हत्या के बाद शाइस्ता परवीन सरेंडर कर देगी। उस पर 50000 रुपए का इनाम भी है। अब ताजा जानकारी ये मिल रही है कि शाइस्ता परवीन प्रयागराज में ही अलग-अलग जगह छिपती फिर रही है। न्यूज चैनल आजतक ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि शाइस्ता अपनी फरारी के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट से संपर्क में है और वो अतीक अहमद की संपत्तियों को अपने नाम करा रही है। इस जानकारी के सामने आने के बाद पुलिस और यूपीएसटीएफ अब शाइस्ता परवीन के चार्टर्ड अकाउंटेंट की तलाश में जुट गई हैं।

shaista parveen

वहीं, उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाजी करने वाले गुड्डू मुस्लिम की भी आखिरी लोकेशन यूपीएसटीएफ को मिली है। सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन ओडिशा के बारगढ़ में मिली। पता ये चला है कि उसने पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी बढ़ा ली है। ओडिशा के बारगढ़ में छिपने के बाद अब गुड्डू मुस्लिम छत्तीसगढ़ में कहीं जाकर छिपा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ओडिशा में गुड्डू मुस्लिम की मदद करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार भी किया गया है। एसटीएफ के चीफ अमिताभ यश के मुताबिक जल्दी ही शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम समेत उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अन्य शूटरों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

guddu muslim
उमेश पाल हत्याकांड के दौरान बमबाजी करने वाला गुड्डू मुस्लिम।

पुलिस के मुताबिक उमेश पाल की हत्या की साजिश और हत्याकांड की साजिश माफिया अतीक, अशरफ और शाइस्ता परवीन ने रची थी। अतीक और अशरफ की हत्या हो चुकी है। शूटरों में से अतीक के बेटे असद, गुलाम, अरबाज और विजय चौधरी को पुलिस ने अलग-अलग एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। फिलहाल शाइस्ता परवीन गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर की तलाश है। साबिर को एक सीसीटीवी फुटेज में शाइस्ता परवीन के साथ देखा गया था। जिसके बाद प्रयागराज पुलिस ने शाइस्ता को भी उमेश पाल की हत्या में साजिश करने वाला बताया था।