newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Kumar: नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक..स्वतंत्रता दिवस का दे रहे थे भाषण, एक युवक बीच में घुसा और करने लगा नारेबाजी

Nitish Kumar: इसके लिए कुल 87 मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया था, साथ ही चप्पे-चप्पे पर कई पुलिस अधिकारी भी तैनात थे। इतनी सावधानियों के बावजूद सीएम नीतीश की सुरक्षा में सेंध लग गई। 

नई दिल्ली। एक तरफ आज पूरा देश आजादी की 77वीं वर्षगांठ के जश्न में डूबा हुआ है। वहीं दूसरी तरफ स्वतंत्रता दिवस की अभिभाषण के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। आजादी की 77वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत कई अन्य नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। विभिन्न राज्यों में लोग आजादी के जश्न में डूबे हुए हैं। बिहार के पटना में इस अवसर पर गांधी मैदान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने झंडोत्तोलन किया। इसके बाद सुरक्षा चूक के बीच उन्होंने राज्यवासियों को संबोधित किया।

संबोधन के दौरान काले कपड़े पहने एक व्यक्ति अचानक सुरक्षा बाधाओं को तोड़ते हुए मंच पर आ गया। रोकने की कोशिशों के बावजूद वह शख्स आगे बढ़ता रहा और प्लेटफॉर्म तक पहुंच गया। इसके बाद उन्होंने सीएम नीतीश के विरोध में आवाज उठाई और कुछ देर के लिए मैदान में हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि, पुलिस प्रदर्शनकारी को पकड़ने में कामयाब रही और फिलहाल पूछताछ कर रही है।

हिरासत में लिए गए युवक से अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि वह अपने पिता के निधन के कारण चुनाव प्रचार के दौरान रोजगार की मांग करने आया था। पुलिस ने साझा किया कि जिस प्रदर्शनकारी ने खुद को नीतीश कुमार के सामने प्रदर्शित किया, उसका नाम भी नीतीश है, जो पटना के मुंगेर का रहने वाला है। गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। इसके लिए कुल 87 मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया था, साथ ही चप्पे-चप्पे पर कई पुलिस अधिकारी भी तैनात थे। इतनी सावधानियों के बावजूद सीएम नीतीश की सुरक्षा में सेंध लग गई।