newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh: दिल्ली के बाद छत्तीसगढ़ में बड़ा शराब घोटाला, गिरफ्त में मुख्य आरोपी, ED ने किया ये बड़ा दावा

Chhattisgarh: इस घोटाले को अंजाम देने के लिए आरोपी ने बाकायदा एक नेटवर्क स्थापित किया था। इसका मकदस प्रत्येक शराब की बिक्री पर अवैध रूप से अतिरिक्त शुल्क अर्जित करना था, जिसे ध्यान में रखते हुए इस घोटाले को अंजाम देने के लिए यह पूरी स्क्रिप्ट तैयार की गई थी।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शराब को लेकर जारी सियासी तपिश ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि एक ऐसा ही घोटाला छत्तीसगढ़ से सामने आया है, वो भी पूरे 2000 करोड़ का। हालांकि, पुलिस ने कथित तौर पर घोटाले में शामिल मुख्य आरोपी अनवर ढेबर को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि इस घोटाले को राजनेताओं और नौकरशाहों के संरक्षण के दम पर अंजाम दिया गया। हालांकि, अनवर को चार दिनों की हिरासत में भेज दिया गया है , जहां उससे मामले के संदर्भ में पूछताछ की जाएगी। इससे पहले गत मार्च माह में ईडी ने इस मामले को लेकर कई स्थानों की तलाशी थी और कइओं के बयान भी दर्ज भी दर्ज किए थे।

ईडी ने दावा किया है कि साल 2019 से लेकर 2022 तक राज्य में 2 हजार करोड़ रुपए से भी अधिक का घोटाला हुआ है और यह घोटाला राजनेताओं के संरक्षण की वजह से हो पाया है। ईडी का दावा है कि उसके पास इसके सबूत भी हैं। आइए, आगे आपको बताते हैं कि ईडी ने मामले पर क्या बड़ा खुलासा किया है।

ईडी के मुताबिक, इस घोटाले को अंजाम देने के लिए आरोपी ने बाकायदा एक नेटवर्क स्थापित किया था। इसका मकदस प्रत्येक शराब की बिक्री पर अवैध रूप से अतिरिक्त शुल्क अर्जित करना था, जिसे ध्यान में रखते हुए इस घोटाले को अंजाम देने के लिए यह पूरी स्क्रिप्ट तैयार की गई थी। ध्यान रहे कि शराब से प्राप्त होने वाला धन किसी भी राज्य के लिए आय का मुख्य स्रोत है, जिसे आमतौर पर राजनीतिक संरक्षण के बलबूते ही अंजाम दिया जाता है।

छत्तीसगढ़ में शराब की ब्रिकी से लेकर उसे बेचने तक का सारा अधिकार सरकार के पास है। प्रदेश में शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि को अंजाम देना निजी क्षेत्रों का अधिकार नहीं है। ईडी ने स्पष्ट कर दिया है कि इस तरह के घोटाले राजनीतिक संरक्षण के बिना अंजाम दे पाना संभंव नहीं है, तो इस बात की पूरी संभावना है कि आगामी दिनों में मामले की जांच के दौरान कई नौकरशाह और रजानीतिज्ञ पर भी गाज गिर सकती है। फिलहाल , मामले की जांच जारी है, तो आगामी दिनों में इसे लेकर ईडी क्या कुछ कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।