newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atiq Ahmed: अतीक और अशरफ अहमद से जुडी बड़ी खबर आई सामने, एक और CCTV फुटेज ने कई रहस्यों से उठाया पर्दा

Atiq Ahmed: सीसीटीवी फुटेज में पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश गुड्डु मुस्लिम को बैग ले जाते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ शूटर गुलाम और मुस्लिम बोर्डिंग स्कूल में रहने वाला सदाकत खान भी नजर आ रहा है। नैनी जेल में भी उमेश पाल गोलीकांड से जुड़ी साजिश रची गई थी। 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल व दो सरकारी बंदूकधारियों की गोली व बम से हत्या कर दी गयी।

नई दिल्ली। उमेश पाल और दो सरकारी बंदूकधारियों की गोलीबारी मामले में एक अहम घटनाक्रम सामने आया है। शूटआउट से ठीक 11 दिन पहले घटना में शामिल शूटरों ने जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से मुलाकात की थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की तस्वीरें कैद हो गईं। ये फुटेज माफिया अतीक अहमद की बरसी पर सामने आया. सीसीटीवी फुटेज में पांच लाख रुपये के इनामी हमलावर गुड्डु मुस्लिम, पुलिस मुठभेड़ में मारा गया शूटर गुलाम और जेल में बंद साजिशकर्ता सदाकत को साफ देखा जा सकता है।

13 फरवरी 2023 को तीनों ने जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद से मुलाकात की थी। पुलिस ने उमेश पाल शूटआउट मामले में जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उमर को आरोपी बनाया है। बयानों और सबूतों के आधार पर पुलिस जल्द ही अली और उमर के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करेगी। अतीक का बड़ा बेटा उमर लखनऊ में कैद है, जबकि उसका दूसरा बेटा अली अहमद प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में है। उमेश पाल शूटआउट से कुछ दिन पहले ही अतीक का तीसरा बेटा असद शूटर गुलाम, विजय चौधरी और गुड्डु मुस्लिम के साथ अपने चाचा अशरफ से मिलने बरेली गया था। वहां से लौटने के बाद कई शूटर 13 फरवरी 2023 को प्रयागराज की नैनी जेल भी गए और जेल में बंद अली से मुलाकात की।

atiq3

क्या नैनी जेल में भी हुई थी साजिश?

सीसीटीवी फुटेज में पांच लाख रुपये के इनामी बदमाश गुड्डु मुस्लिम को बैग ले जाते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ शूटर गुलाम और मुस्लिम बोर्डिंग स्कूल में रहने वाला सदाकत खान भी नजर आ रहा है। नैनी जेल में भी उमेश पाल गोलीकांड से जुड़ी साजिश रची गई थी। 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल व दो सरकारी बंदूकधारियों की गोली व बम से हत्या कर दी गयी।

उमेश पाल शूटआउट मामले में तीन शूटर हमलावर गुड्डु मुस्लिम, साबिर और अरमान अब भी फरार हैं। प्रत्येक को पकड़ने के लिए पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। इस बीच 13 अप्रैल को गुलाम अतीक के तीसरे बेटे असद के साथ झांसी में एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया। वहीं, साजिश में शामिल होने के आरोप में सदाकत खान नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं। पिछले साल आज ही के दिन 15 अप्रैल को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई थी।